Buxar Suicide Case: माँ ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर.. सिर्फ एक की चल रही है साँस, बाकी की मौत.. वजह इतनी मामूली कि, जानकर रह जायेंगे दंग
Buxar Suicide Case: वही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि, सबीता अपने पति से सुनील से लगातार नए मोबाइल की डिमांड कर रही थी। इन्हीं वजहों से दोनों के बीच अक्सर झगड़े भी होते थे।
Buxar Suicide Case || Telegraph India File
- बक्सर में महिला ने तीन बच्चों संग खाया ज़हर
- पति से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
- एक बच्चे की हालत अब भी नाज़ुक बनी
Buxar Suicide Case: बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में मंगलवार को एक महिला और उसके दो बच्चों की कथित रूप से कीटनाशक खाने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पूरब टोला मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय सबीता देवी ने अपने पति से झगड़े के बाद अपने तीन बच्चों के साथ मिलकर कथित तौर पर कीटनाशक खा लिया। सबीता के बच्चों में सात वर्षीय ज्योति, पांच वर्षीय आकाश और एक वर्षीय विकास शामिल हैं।
Buxar Latest Crime News: तीनों की मौत, एक की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि सबीता, ज्योति और आकाश की मौत हो गई, जबकि विकास की हालत गंभीर बताई जा रही है। विकास को पहले बक्सर स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक टीम को सदर अस्पताल भेजा गया है ताकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा सके। बक्सर सदर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जब परिवार को अस्पताल लाया गया, तब ही तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था।
Buxar Breaking News in Hindi: पति से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
Buxar Suicide Case: अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया था। सबीता के पति सुनील कुमार ने बताया कि सबीता उनकी तीसरी पत्नी थी। पेशे से राजमिस्त्री सुनील ने कहा, “मंगलवार शाम जब सबीता और बच्चों की हालत बिगड़ी, तो परिवार के सदस्य उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सबीता, ज्योति और आकाश को मृत घोषित कर दिया।” वही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि, सबीता अपने पति से सुनील से लगातार नए मोबाइल की डिमांड कर रही थी। इन्हीं वजहों से दोनों के बीच अक्सर झगड़े भी होते थे।
इन्हें भी पढ़ें:
- सीतापुर के सर्किट हाउस के सामने किसानों का प्रदर्शन, धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
- चलती ट्रेन में अचानक बजा फायर अलार्म, बोगी से सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतरे यात्री, भगदड़ के बाद जांच में जुटी RPF-GRP, देखें वीडियो
- महतारी वंदन की ई केवाईसी पर भूपेश बघेल का बयान,रमन सरकार में चुनाव बाद राशन कार्ड काट देते थे

Facebook



