Chapra Bihar Election Result 2025/Image Credit: IBC24
Chapra Bihar Election Result 2025: पटना: बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना आज 8 बजे से सुबह से शुरू हो गई है। राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ही होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और उसके बाद EVM के मतों की गिनती शुरू की गई है। शुरूआती रुझानों में NDA को बढ़त मिलती हुई दिखा दे रही है। वहीं सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
दरअसल, छपरा विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 900 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। छपरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी आगे चल रही है।
Chapra Bihar Election Result 2025: जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा कि कुछ ही घंटों में राज्य में सुशासन की सरकार लौट रही है।
Chapra Bihar Election Result 2025: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि, पार्टी कार्यकर्ता और जनता “मतगणना के दौरान किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार” हैं। राजद के एक अन्य नेता सुनील कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि “यदि 2020 की तरह मतगणना में बाधा डाली गई, तो सड़कों पर नेपाल जैसी स्थिति देखने को मिलेगी।”
इन्हे भी पढ़ें:-