Bihar Assembly Election Result
रायपुर: Bihar Assembly Election Result बिहार में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी हो रहा है। मतगणना के 9 घंटे बाद, एनडीए ने 203 सीटों पर स्पष्ट बढ़त बना ली है। 92 सीटों पर बढ़त के साथ, भाजपा रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडी(यू) शाम 5 बजे तक 83 सीटों पर आगे चल रही है। चिराग पासवान की एलजेपी-आरवी 19 सीटों पर, जीतन राम मांझी की एचएएम 5 सीटों पर और आरएलएम 4 सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 51,936 वोटों से राजद उम्मीदवार रेखा कुमारी को पटखनी दी है। जीत के बाद पहली बार नितिन नबीन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बांकीपुर की जनता का आभार जताया है। नितिन नबीन ने कहा कि ‘यह जीत बांकीपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित है। मैं इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत सभी का आभार व्यक्त करता हूं… हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और वही मुख्यमंत्री होंगे।’
#WATCH | पटना: बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, “यह जीत बांकीपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित है। मैं इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत सभी का आभार व्यक्त करता हूं… हमने नीतीश कुमार के… pic.twitter.com/xxIi27Fyhc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद छत्तीागढ़ के सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि ‘बिहार में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है। बिहार में हुए विकास और सुशासन की जीत है, बिहार की जीत विकास और विश्वास की जीत है। लालू यादव और कांग्रेस के आतंक को नकारा दिया है।