Bihar CM Face News
पटना: Bihar CM Face News बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बिहार में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है। इसमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े मौजूद हैं। इधर पटना में नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
Bihar CM Face News बिहार में NDA की बंपर जीत के बाद अब सीएम फेस को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। एक बार फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाने की कवायद भी तेज है। चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायकों की बैठक में सीएम का फैसला होने की बात कही थी। अब बंपर जीत के बाद जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं तो कुछ भाजपा नेता भी यही बात कह रहे हैं।
इधर NDA की जीत के दूसरे ही दिन पटना के सीएम हाउस में नीतीश कुमार से मिलने वाले नेताओं की कतार लगी रही। सबसे ज्यादा चर्चा में रही नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान की मुलाकात नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद चिराग ने सारे मतभेदों को सिरे से खारिज कर दिया, तो NDA के सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।
NDA के घटक दलों के नेताओं की बातों से तो यही लगता है कि 20 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जमे नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। 2020 के चुनाव में भी जेडीयू को बीजेपी से कम सीटें मिली थीं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ही बने थे। अबकी बार तो नीतीश की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। अब देखना होगा। कि बीजेपी नीतीश को ही सीएम बनाती है या बिहार में कुछ और खेला होता है।