Danapur News: देर रात भरभराकर गिरा मकान, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Danapur News: बिहार के दानापुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 07:06 AM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 11:19 AM IST

Danapur News/Image Credit: @Journlist547775 X Handle

HIGHLIGHTS
  • बिहार के दानापुर में एक बड़ा हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
  • इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Danapur News: दानापुर: बिहार के दानापुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, दानापुर विधानसभा अंतर्गत दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में एक मकान की छत गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रात में हुआ हादसा

Danapur News: मिली जानकारी के अनुसार, मानस नयापानापुर 42 पट्टी निवासी क्यामुद्दीन के पुत्र बबलू खान (32) अपने परिवार के साथ इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान में रह रहे थे। रविवार देर रात लगभग पौने दस बजे के करीब मकान का छत अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त बबलू खान, उनकी पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मो. चांद (10), पुत्री रूकशार (12) और चांदनी (2) घर में सो रहे थे।

ग्रामीणों की मदद से हटाया गया मलबा

Danapur News: छत गिरने की आवाज सुनते ही आस-पास में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। जब तक सभी को बाहर निकाला गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

इन्हें भी पढ़ें:-