Vande Bharat: संसद से सड़क तक ‘वोट चोरी’ की ‘गूंज’, पहले EVM अब वोटर लिस्ट पर बवाल, देखें वीडियो

Bihar Election: संसद से सड़क तक 'वोट चोरी' की 'गूंज', पहले EVM अब वोटर लिस्ट पर बवाल, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 11:03 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 11:03 PM IST

Bihar Election | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी के नेतृत्व में 300 से ज्यादा विपक्षी सांसदों का पैदल मार्च
  • पुलिस ने सभी नेताओं को 2 घंटे हिरासत में रखा, रिहा होने के बाद EC नहीं पहुंचे
  • चुनाव आयोग ने राहुल से सबूत या माफी मांगने को कहा, संसद में भी हंगामा

बिहार: Bihar Election बिहार में जारी SIR पर छिड़ा सियासी गदर अभी थमा भी नहीं था कि राहुल गांधी के वोट चोरी के दांव ने इसे और भड़का दिया। चुनाव आयोग की बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगा रहे राहुल ने इंडिया गठबंधन के साथ दिल्ली की सड़कों पर सोमवार को जमकर बवाल काटा। हालांकि सवाल राहुल गांधी पर भी उठे कि आखिर चुनाव आयोग के बुलाने पर भी राहुल उनसे मिलने क्यों नहीं गए।

Read More: Maharashtra Latest News: परियोजना अधिकारी ने की आत्महत्या.. UPSC एग्जाम में आखिरी मौके से चूका तो उठाया खौफनाक कदम..

Bihar Election संसद के गलियारों में SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई सोमवार को सड़को पर उतर आई। इंडिया गठबंधन के 300 से ज्यादा विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग मुख्यालय के लिए पैदल मार्च शुरू किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसका नेतृत्व किया। सांसदों के हाथों में ‘वोट बचाओ’ के बैनर थे।

इलेक्शन कमीशन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सांसदों को रोक दिया। जिसके बाद प्रियंका समेत सभी विपक्षी सांसदों ने जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस की बैरिकेडिंग फांदकर किसी तरह आगे बढ़ गए। प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद मिताली बाग की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई। राहुल गांधी और साथी सांसदों ने उन्हें कार में बिठाकर अस्पताल भिजवाया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद प्रियंका गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता संजय राउत समेत सभी सांसदों को पुलिस ने बसों में जबरन बिठाकर हिरासत में ले लिया। सभी को संसद मार्ग थाने पहुंचा दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार डर रही है उन्हें चुनाव आयोग से मिलने नहीं दे रही।

Read More: Bilaspur News: SDM की सरकारी गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 माह की गर्भवती की मौत, पति और दो बच्चे घायल

सांसदों को करीब 2 घंटे थाने में हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया। चुनाव आयोग 30 सांसदों के प्रतिनिधि मंडल से SIR के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार था, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता रिहा होने के बाद EC मुख्यालय नहीं पहुंचे। जिस पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा और विपक्ष के मार्च को नौटंकी करार दिया।

चुनाव आयोग ने सोमवार को एक बार फिर राहुल गांधी से वोट चोरी के अपने आरोप को साबित करने के लिए औपचारिक बयान देने या देश से माफी मांगने को कहा वहीं सांसद की कार्यवाही भी इसके चलते बाधित रही। लोकसभा में हंगामे के बीच नया आयकर बिल पेश किया गया और राष्ट्रीय खेल संचालन विधेयक पारित हो गया। कांग्रेस SIR और कथित वोट चोरी को बड़ा मुद्दा बनाने का मन बना चुकी है। ऐसे में 21 अगस्त तक जारी रहने वाला संसद सत्र हंगामे और शोर-शराबे की भेंट चढ़ता दिख रहा है।

SIR विवाद क्या है और बिहार में क्यों छाया हुआ है?

SIR (स्पेशल इलेक्शन रिपोर्ट) को लेकर विपक्ष का आरोप है कि इसमें गड़बड़ी और वोटिंग में हेराफेरी हुई है, जबकि सरकार इसे गलत बता रही है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगाया?

राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत से ‘वोट चोरी’ हुई है।

विपक्ष का पैदल मार्च क्यों रोका गया?

पुलिस ने सुरक्षा और अनुमति के अभाव का हवाला देते हुए संसद मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर मार्च को रोका और नेताओं को हिरासत में लिया।