Khushboo Madam Video Viral : खुशबू मैडम ने जीत लिया दिल..! सोशल मीडिया पर छाया उनका टीचिंग यूनिक स्टाइल, अधिकारी भी कर रहे जमकर तारीफ

Khushboo Madam Video Viral : वीडियो पूरा देश में वायरल हो रहा है और हर कोई उनके पढ़ाने के अंदाज को खूब पसंद कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 11:09 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 11:09 PM IST

Khushboo Madam Video Viral : सोशल मीडिया पर स्कूल से संबंधित कई वीडियो वायरल होते हैं। जिसमें टीचर अपने अनोखे अंदाज में छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं। कहते हैं कि कभी कभी बच्चों के साथ मिलकर हमें भी बच्चा ही बनना पड़ता है। इस बीच, आजकल सोशल मीडिया पर बिहार की खुशबू मैडम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बच्चों के साथ डांस करके उन्हें मात्रा का ज्ञान दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बच्चे भी मैडम की नकल करके डांस करते हैं और हिंदी की मात्राओं को अच्छे से समझते हैं।

read more : Railway Latest Vacancy 2024 : रेलवे ने इन पदों पर​ निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख से होगी आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Khushboo Madam Video Viral : खुशबू मैडम का यह वीडियो पूरा देश में वायरल हो रहा है और हर कोई उनके पढ़ाने के अंदाज को खूब पसंद कर रहा है। छात्रों को अलग तरीके से पढ़ाती खुशबू मैडम की चर्चा हो रही है। दिलचस्प बात ये है कि बच्चे स्कूल में खुश होकर आते और खुशबू मैडम जो पढ़ाती हैं, वो उसे आसानी से समझ जाते हैं। बच्चे खुशबू मैडम के क्लास में काफी खुश रहते हैं।

 

मैडम की हो ही जमकर तारीफ

आपको बता दें खुशबू मैडम बिहार के बांका जिले के कटोरियां प्रखंड में स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय, कठौन की टीचर हैं और जिस अंदाज में खुशबू मैडम बच्चों को पढ़ाती हैं, उससे वे आसानी से समझ जाते हैं और बच्चे उनकी क्लास में काफी खुश भी रहते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर खुशबू मैडम की तारीफ कर रहा है। साथ ही साथ शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी संजय कुमार ने भी वायरल वीडियो देखने के बाद खुशबू मैडम की तारीफ की है।

आपको बता दें कि, भारत सरकार बच्चों को रोज स्कूल आने के लिए जागरूक कर रही है। इसके लिए सरकार ‘चहक’ नाम का कार्यक्रम चला रही है। इस कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि जगाने और आसानी से पाठ्यक्रम की समझ बनाने के लिए टीचरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे टीचर बच्चों को रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित कर सकें। खुशबू मैडम भी इस योजना के अंतर्गत बच्चों को स्कूल रोज आने के लिए प्रेरित कर रही है।