PM Modi Speech Live: ‘छठ महापर्व बिहार नही, पूरे देश का गौरव है’, मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- इसे UNESCO सूची में शामिल करवाएंगे

PM Modi Speech Live: 'छठ महापर्व बिहार नही, पूरे देश का गौरव है', मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- इसे UNESCO सूची में शामिल करवाएंगे

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 12:02 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 02:25 PM IST

PM Modi Speech Live/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुजफ्फरपुर में गरजे पीएम मोदी
  • छठ महापर्व पूरे देश का गौरव- PM
  • अब पहुंचेगा विश्व मंच तक- PM

मुजफ्फरपुर: PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छठ महापर्व केवल बिहार का नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराया जाए ताकि इस लोकआस्था के पर्व की महिमा को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद यह मेरी पहली जनसभा है। छठ महापर्व में मां की भक्ति, समता, ममता और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह हमारी साझी विरासत का उत्सव है। हमारी सरकार का प्रयास है कि दुनिया भी इन मूल्यों से सीखे। हम छठ को मानवता के महापर्व के रूप में यूनेस्को सूची में शामिल कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ मैया की पूजा में मां की भक्ति है और यह पर्व भारत समेत पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ा रहा है।

PM Modi Speech Live: सभा के आरंभ में प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी वे मुजफ्फरपुर आते हैं तो यहां की लीची की मिठास और लोगों की बोली की मधुरता उन्हें आकर्षित करती है। उन्होंने कहा मुजफ्फरपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी होती है उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजद की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन से है। उन्होंने कहा कि जहां कट्टा और करप्शन का राज होता है, वहां विकास नहीं होता। इन लोगों ने बिहार के साथ विश्वासघात किया है। अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है।

यह भी पढ़ें

 

मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री मोदी का छठ महापर्व पर क्या बयान था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की जनसभा में कहा कि छठ महापर्व केवल बिहार का नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव है, और इसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

छठ महापर्व को यूनेस्को सूची में शामिल करने की पहल कौन कर रहा है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ताकि इसकी वैश्विक पहचान बने।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर जनसभा में विपक्ष पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने राजद पर कट्टा, करप्शन और कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार का विकास ऐसे माहौल में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है।

शीर्ष 5 समाचार