PM Modi Speech Live/Image Source: IBC24
मुजफ्फरपुर: PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छठ महापर्व केवल बिहार का नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराया जाए ताकि इस लोकआस्था के पर्व की महिमा को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके।
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…यह विशाल जनसागर बता रहा है- फिर एक बार NDA सरकार…बिहार में फिर से सुशासन सरकार…” pic.twitter.com/o2qUjcn44y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद यह मेरी पहली जनसभा है। छठ महापर्व में मां की भक्ति, समता, ममता और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह हमारी साझी विरासत का उत्सव है। हमारी सरकार का प्रयास है कि दुनिया भी इन मूल्यों से सीखे। हम छठ को मानवता के महापर्व के रूप में यूनेस्को सूची में शामिल कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ मैया की पूजा में मां की भक्ति है और यह पर्व भारत समेत पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ा रहा है।
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छठ महापर्व के बाद ये मेरी पहली जनसभा है। छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है। देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है। हम छठ के गीत सुनते हैं, तो भाव-विभोर हो उठते हैं…छठी मईया की पूजा में समता, ममता और सामाजिक… pic.twitter.com/l4tt3NKgFE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
PM Modi Speech Live: सभा के आरंभ में प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी वे मुजफ्फरपुर आते हैं तो यहां की लीची की मिठास और लोगों की बोली की मधुरता उन्हें आकर्षित करती है। उन्होंने कहा मुजफ्फरपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी होती है उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजद की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन से है। उन्होंने कहा कि जहां कट्टा और करप्शन का राज होता है, वहां विकास नहीं होता। इन लोगों ने बिहार के साथ विश्वासघात किया है। अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है।
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है…” pic.twitter.com/INvGOwWLUK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025