Bihar Election 2025/Image Source: IBC24
पटना: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नाम खुद तेज प्रताप का है। वे वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से आगामी चुनावों में उम्मीदवार के तौर पर उतरेंगे।
मौजूदा समय में तेज प्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और अब वह महुआ से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने मनेर सीट से आरजेडी विधायक भारी विरेंद्र के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है जिससे इस सीट पर चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है। जहां तक महुआ सीट की बात है यह सीट फिलहाल आरजेडी के हिस्से में आने की संभावना है और ऐसी स्थिति में तेजस्वी यादव भी इस सीट से उम्मीदवार उतार सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो महुआ में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा तेज प्रताप ने शाहपुर सीट से भी उम्मीदवार घोषित किया है जहां शिवानंद तिवारी के बेटे के खिलाफ उनका उम्मीदवार चुनावी लड़ाई को और भी तगड़ा बना सकता है। इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा से बिहार विधानसभा चुनाव में मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।