Bihar Election Result News Today: बिहार में वोटों की गिनती शुरू, इन चीजों पर लगी सख्त पाबंदी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, भूलकर भी न करें ये काम

Bihar Election Result News Today: बिहार में वोटों की गिनती शुरू, इन चीजों पर लगी सख्त पाबंदी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, भूलकर भी न करें ये काम

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 08:35 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 08:47 AM IST

Bihar Election Result News Today/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मतगणना से पहले गया में हाई अलर्ट
  • हर जगह पुलिस बल तैनात
  • विजय रैलियों पर पूरी तरह प्रतिबंध

बिहार: Bihar Election Result News Todayबिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना आज 8 बजे से सुबह से शुरू हो गई है। राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ही होगा। इसके अलावा 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनावों की मतगणना भी शुरू हो चुकी है।

हर इलाके में पुलिस तैनात (Bihar Election Result News Today)

मुजफ्फरपुर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं और मतगणना की तैयारियाँ जोरों पर हैं। एसएसपी मुजफ्फरपुर सुशील कुमार ने कहा कि हर जगह पुलिस बल तैनात है। सभी इलाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही है। हम सतर्क हैं और चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

विजय रैलियों पर पूरी तरह प्रतिबंध (Bihar Chunav Result News Today)

Bihar Election Result News Today:  गया जिले के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि सारी तैयारियाँ अच्छी चल रही हैं। कोई दिक्कत नहीं है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण विजय रैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। हमारे पास पर्याप्त बल है और सब कुछ पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। मतगणना शुरू होते ही सभी की निगाहें परिणामों पर टिकी हुई हैं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और आम जनता दोनों ही नतीजों के लिए उत्साहित और सतर्क हैं।

यह भी पढ़ें

 

"बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मतगणना कब शुरू हुई?"

मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।

"बिहार चुनाव 2025 मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?"

सभी जिलों में पुलिस बल तैनात हैं, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही है और चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है।

"बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आदर्श आचार संहिता का पालन कैसे किया जा रहा है?"

विजय रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध है और प्रशासन ने पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया है।