Bihar Voting Live Updates: मतदाता सूची में नाम है, फिर भी वोट डालने से रोका गया! महिला मतदाता ने बताई ये बड़ी वजह, जानकार रह जाएंगे हैरान

Bihar Voting Live Updates: मतदाता सूची में नाम है, फिर भी वोट डालने से रोका गया! महिला मतदाता ने बताई ये बड़ी वजह, जानकार रह जाएंगे हैरान

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 01:17 PM IST

Bihar Voting Live Updates/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिहार चुनाव 2025
  • वोट देने से रोके जाने का आरोप
  • मतदाता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत

पटना: Bihar Voting Live Updates:  दो महिलाओं ने दावा किया है कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने नहीं दिया गया। दीघा विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाता ने बताया कि वह सुबह 6:30 बजे से मतदान केंद्र पर थीं और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

मतदाता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत (Bihar 1st phase voting 2025)

श्रेया मेहता ने बताया कि उन्हें मतदान पर्ची नहीं दी गई जबकि पर्ची डिजिटल रूप से भेजी गई थी। बीएलओ ने उन्हें पर्ची प्राप्त करने के लिए डिजिटल रूप से डाउनलोड करने को कहा अन्यथा वोटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वोट डालने से रोका गया (Bihar chunav pahle charan ki voting)

Bihar Voting Live Updates:  श्रेया मेहता ने आगे बताया कि मेरा नाम मतदाता सूची में है और मेरे पास मतदाता पहचान पत्र भी है। मेरा नाम सूची में सीरियल नंबर 17 पर दर्ज है। हम सुबह 6:30 बजे से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब हमें वापस जाना पड़ रहा है और हम वोट नहीं डाल पाएंगे। इस घटना से चुनाव प्रक्रिया में कुछ मतदाताओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पटना में वोटिंग रोकने का कारण क्या बताया गया?

उत्तर: पटना में कुछ मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया क्योंकि उन्हें डिजिटल मतदान पर्ची डाउनलोड करने के लिए कहा गया था।

पटना दीघा विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में था क्या?

उत्तर: हाँ, श्रेया मेहता का नाम मतदाता सूची में सीरियल नंबर 17 पर दर्ज था और उनके पास मतदाता पहचान पत्र भी था।

पटना वोटिंग रोकने की घटना कब हुई?

उत्तर: यह घटना बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान हुई थी।