Shivdeep Lande Bihar Election Result || Image- pankaj twitter PANKAJ
Shivdeep Lande Bihar Election Result: पटना: बिहार के “सिंघम” के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप डब्ल्यू लांडे को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में दोहरी हार का सामना करना पड़ा है। अररिया और जमालपुर दोनों सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए राजनीति में डेब्यू करने वाले इस तेजतर्रार पूर्व अफसर लांडे किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाए।
जमालपुर सीट, जो लांडे की उम्मीदवारी के कारण सुर्खियों में रही, वहां जदयू उम्मीदवार नचिकेता मंडल 96,683 वोटों के साथ विजयी हुए। उन्होंने आईपी उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 36,228 वोटों से हराया। अपनी लोकप्रियता और चर्चा के बावजूद लांडे इसे चुनावी आंकड़ों में तब्दील नहीं कर पाए।
अररिया में भी नतीजा उम्मीदों के उलट रहा। नतीजों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार अबिदुर रहमान ने 91,529 वोटों के साथ जेडी(यू) की शगुफ्ता अजीम को 12,741 वोटों से हराया। अररिया सीट पर भी लांडे को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि 49 साल के शिवदीप डब्ल्यू लांडे ने दोनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। चुनावी हलफनामे के मुताबिक लांडे के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। वह स्नातक हैं। उनकी कुल संपत्ति 20.4 करोड़ रुपये और देनदारियां 2.7 करोड़ रुपये हैं। अपने पुलिस करियर के दौरान अपनी मज़बूत कार्रवाई और जनता से जुड़ाव के लिए जाने जाने वाले लांडे के राजनीतिक डेब्यू को चुनावी सफलता नहीं मिली।
Shivdeep Lande Bihar Election Result: गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी नतीजों के मुताबिक एनडीए ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महागठबंधन का सफाया कर दिया। एनडीए को मिली शुरुआती बढ़त धीरे-धीरे प्रचंड जीत में बदलती गई। बिहार की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कामकाज और उनके वादों पर भरोसा जताते हुए विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को ख़ारिज कर दिया है।
Shivdeep Lande Stands Third in Munger! 🚨
Former IPS officer and Bihar’s very own ‘Singham’ is trailing badly in the Munger seat. After 16 of 28 rounds, Lande is down by 44,801 votes and currently in 3rd place, with JD(U)’s Nachiketa leading the race.#BiharElection2025 #Munger… pic.twitter.com/BTpZaRutBp— Patna Press (@patna_press) November 14, 2025