PM Modi On Bihar Tour: आज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi On Bihar Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 07:03 AM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 07:06 AM IST

PM Modi On Bihar Tour/ Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर रहेंगे।
  • पीएम मोदी आज 36000 करोड़ रुपये की की परियोजनाएं शामिल हैं।
  • पीएम मोदी नई रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे

PM Modi On Bihar Tour: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 36000 करोड़ रुपये की की परियोजनाएं शामिल हैं जिनसे राज्य के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, प्रधानमंत्री बिहार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और अपने 11 साल के कार्यकाल में, मोदी ने बिहार को लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है तथा कल एक और तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे जिससे यात्री संचालन क्षमता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Punjab Visit: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पंजाब पहुंचेंगे राहुल, कांग्रेस नेता नुकसान का भी लेंगे जायजा

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम

PM Modi On Bihar Tour: आधिकारिक बयान के मुताबिक, इसके अलावा वह ‘सेक्स सॉर्टेड सीमेन’ केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जो राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की पहली अत्याधुनिक सुविधा होगी। यह तकनीक डेयरी किसानों को अधिक मादा बछिया प्राप्त करने में मदद करेगी और उनकी आय में वृद्धि करेगी। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री राज्य में निजी क्षेत्र के निवेश वाली ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे जो करीब 25 हजार करोड़ रुपये की है। बयान के अनुसार, मोदी 2,680 करोड़ रुपये की लागत वाली कोसी-मेची परियोजना के पहले चरण का भी शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के तहत नहरों का उन्नयन, गाद की निकासी, क्षतिग्रस्त संरचनाओं का पुनर्निर्माण और जल निकासी क्षमता को 15,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 20,000 क्यूसेक किया जाएगा और इससे पूर्वोत्तर बिहार के जिलों को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और कृषि लचीलेपन में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 15th September 2025: आज शिव करेंगे बेड़ापार.. इन तीन राशियों का तय है भाग्योदय, सरकारी नौकरी का भी है संयोग..

रेल लाइन का करेंगे शिलान्यास

PM Modi On Bihar Tour: बयान में कहा गया है कि रेल संपर्क को नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री बिक्रमशिला से कटेरिया तक 2,170 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे, जो गंगा नदी पर सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी। इसके अलावा अररिया से गलगलिया (ठाकुरगंज) तक 4,410 करोड़ रुपये लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और रविवार आधी रात से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों का परिचालन भी निलंबित रहेगा।