Bihar Chunav 2025 | Photo Credit: IBC24
बिहार: Bihar Chunav 2025 इस बार बिहार के चुनावों में काफी कुछ दांव पर है।तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस साल छठ के बाद 2 फेज में चुनाव हैं। 14 नवंबर को साफ हो जाएगा बिहार में इस बार किसकी सरकार।
Bihar Chunav 2025 भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सभी राजनीतिक दलों ने वोटिंग की तारीखें दिवाली और छठ पूजा के बाद रखने की अपील की थी। आयोग ने इस मांग को पूरा करते हुए पहले चरण का मतदान छठ पूजा के 8 दिन बाद 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को रखा है जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई। सभी दलों ने आमतौर पर तारीखों के ऐलान का स्वागत किया और अपनी-अपनी जीत का दावा भी।
NDA के घटक दलों से इतर महागठबंधन ने भी चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया, लेकिन इसके साथ ही SIR को लेकर उठे सवालों के चलते अपनी कुछ शंकाएं भी जाहिर की।
बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला यूं तो NDA और महागठबंधन के बीच है, लेकिन इसमें तीसरा मोर्चा भी खेल करने की तैयारी में है। इसमें सबसे बड़ा नाम है जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का जो इस बार पूरी दमखम के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं।
बिहार एक ऐसा राज्य है जहां चुनाव में कभी जाति का गणित हावी रहता है तो कभी MY फॉर्मूला। इस बार SIR के चलते बिहार का चुनाव देश भर में चर्चा के केंद्र में आ गए है। चुनाव आयोग कई नए प्रयोग कर रहा है। पहली बार कलर वोटर आईडी, 100% वेबकास्टिंग और डाक मतपत्रों की पहले गिनती करने जैसे कई नए प्रयोग शामिल है। वहीं इस चुनाव की नतीजे केंद्र की सियासत पर भी असर डालेंगे क्योंकि JDU केंद्र सरकार में साझेदार है.. ऐसे में ये NDA के लिए भी ये चुनाव साख का सवाल भी बन गया है।