Best trimmer Under 500: दीवाली के मौके पर यहां मिल रहे मात्र पांच सौ रुपये में ब्रांडेड ट्रिमर ….जानें पूरी खबर
Best trimmer Under 500, here are the best branded trimmer to buy under 500 hundreds deals are for limited time
Trimmer under 500
Best trimmer Under 500: आज से समय में लगभग अधितम युवा वर्ग के लोग बियर्ड यानी दाढ़ी रखना पसंद करते हैं। बेहतरीन लुक देने के साथ ये व्यक्ति को मैच्यौर दिखाता है। लोग अलग अलग डिजाइन और शेप में दाढ़ी रखना पसंद करते हैं। जिसके लिए उनको बार बार सैलून जाना पड़ता है। जिसमें अधिक पैसे लगते हैं। मुंबई में दाढ़ी ट्रिम करने का 50 से 500 रुपये तक लिया जाता है। आपको हर हप्ते अपनी दाढ़ी सेट कराने के लिए भारी भरकम पैसे देने होते हैं। लेकिन जिनके पास ट्रिमर होता है। उनको इस बात की कोई चिंता नहीं होती हैं। लेकिन ट्रिमर महंगे होने कारण लोग इसे खरीदने से कतराते हैं। लेकिन यहां आपको 500 रुपये में 5 बेस्ट ब्रांडेड ट्रिमर के बारे में बताने वाला हूं। जिसे आप ऑनलाइन जाकर खरीद सकते हैं।
- Syska HT1200 –
Best trimmer Under 500 ये ट्रिमर दीवाली ऑफर पर आपको 499 रुपये की प्राइज पर मिल जाएगा। जिसका नियमित मूल्य 1299 रुपये हैं। ट्रिमर की खासियत की बात करूं तो दो साल की वारेंटी के साथ आप इसे एक बार चार्ज करने के बाद 40 मिनट उपयोग कर सकते हैंं। ट्रिमर खरीदने के बाद 7 दिनों के अंदर वापस करने की सुविधा दी गई है। ट्रिमर को उपयोग करन के लिए आपको 5 घंटे चार्ज करना होगा उसके बाद आप 40 मिनट उपयोग कर पाएंगे। इसकी ब्लेड स्टेनलेस स्टील से बनी जिसके कारण आपको कोई खतरा नहीं हैं। ये ट्रिमर आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा। - Syska200
Best trimmer Under 500 हमारा दूसरा ट्रिमर भी सिस्का कंपनी का ही हैं। ये आपको 499 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। जिसमें 40 मिनट का रन टाइम मिलता हैं। जिसको लगभग 6 घंटे के चार्ज के बाद उपयोग किया जा सकता हैं। इस ट्रिमर में आपको स्टेनलेस स्टील की ब्लेड देखने को मिलेगी जो किसी भी तरह के कट जानें पर नुकसान नहीं करेगी। वहीं अगर इसकी मार्केट कीमत की बात करें तो 749 रुपये हैं। पहले ट्रिमर के जैसे इसमें आपको 7 दिन की रिटर्न और 2 साल की वारंटी देखने को मिलती हैं। यह प्रोडक्ट आप ऐमजॉन से खरीद सकत हैं। - VGR-015
Best trimmer Under 500 ये ट्रिमर आपको 498 रुपये की प्राइज मिल जाएगा साथ ही साथ इस ट्रिमर की सबसे अधिक बात खास बात ये हैं कि इसमें आपको 60 मिनट का रन टाइम मिल जाएगा। इस ट्रिमर को आप एमेजॉन से खरीद सकते हैं। जिसको आप 8 घंटो में चार्ज करके उपयोग कर सकते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



