भोपाल: 9th & 11th state level exam माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अब एक ही पेपर आएगा। जिसकी जिम्मेदारी ओपन स्कूल बोर्ड को दी गई है। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग एजुकेशन क्वालिटी को सुधारने के लिए परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं और 11वीं की तिमाही और छमाही परीक्षा के पेपर पूरे प्रदेश में एक समान ही होंगे। छमाही परीक्षा के लिए हर स्कूल से 10 प्रश्न बनवाएं जाएंगे जिनका क्वेश्चन बैंक बनवाया जाएगा।
Read More:अचानक इस एक्ट्रेस के अकाउंट से गायब हुई मोटी रकम, कहा- वो मेरी मेहनत की कमाई थी
वहीं तिमाही परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर कमजोर स्टूडेंट्स की रेमेडियल क्लासेस भी लगाई जाएंगी। पेपर सेट करने का काम सीपीआई लेवल पर होगा तो वहीं प्रिंटिंग की जिम्मेदारी ओपन स्कूल बोर्ड की होगी।स्टेट लेवल पेपर के लिए एक स्टूडेंट से 100 रूपए फीस ली जाएंगी,इसमें से 65% ओपन स्कूल बोर्ड,5% संयुक्त संचालक दफ्तर,10% बीईओ ऑफिस और 20% स्कूल के हिस्से में आएंगे।बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 9वीं और 11वीं की परीक्षा में शामिल होते है।
जानकारो का कहना है कि 2006 में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट 31 फीसदी आने के बाद हंगामा मचा था। उसके बाद से ही स्टेट लेवल परिक्षा प्रश्न पत्र को सेट करने की व्यवस्था की गई थी। इन पुरानी वजहों को देखते हुए कहा सकता है कि सरकार को ग्यारहवीं और नौवीं परिक्षा के लिए यह निर्णय लिया है।