बड़ी खबर! अब डायरेक्ट जनता चुनेगी महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष, राज्य शासन ने दी मंजूरी

mp municipal election 2022: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। पूर्व में कमलनाथ सरकार के फैसले को पलटते हुए राज्य में ​फिर से प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने का फैसला लिया है।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2022 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

mp municipal election 2022: भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। पूर्व में कमलनाथ सरकार के फैसले को पलटते हुए राज्य में ​फिर से प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने का फैसला लिया है।

यानि कि नगरीय निकायों में अध्यक्ष और महापौर का चुनाव सीधे जनता करेगी। अब इनका चुनाव पार्षदों के द्वारा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: सुपरमार्केट में फायरिंग, 10 की मौत, आरोपी गिरफ्तार, नस्लीय घटना के आधार पर हो रही जांच

महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष को जनता से चुने जाने वाले सरकारी नए अध्यादेश का प्रशासनिक अनुमोदन हो गया है, 24 घंटे के अंदर शासन की मंजूरी इसे मिल गई है, राजभवन की स्वीकृति के बाद इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मुलाकात भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: दुखद: भीषण सड़क हादसे में दिग्गज क्रिकेटर का निधन, देश को वर्ल्ड कप दिलाने में थी अहम भूमिका

mp municipal election 2022: बता दें कि इस​के पहले की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने नगरीय निकाय चुनावों को अप्रत्शक्ष प्रणाली से कराने का फैसला किया था।

जिसके बाद महापौर और अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के मतों के आधार पर किया जाना था लेकिन शिवराज सिंह सरकार ने इस फैसले को पलटते हुए फिर से प्रत्यक्ष प्रणाली लागू कर दी है।