Bigg Boss 19: कुनिका के बाद अब इस कंटेस्टेंट के हाथ में होगी घर की सारी हुकूमत, घरवालों ने बनाया नया कैप्टन

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 04:51 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 04:51 PM IST

/ImageSource:ScreenGrab/ Youtube /@Mirror

HIGHLIGHTS
  • अशनूर कौर बिग बॉस के घर की नई कप्तान बन गई हैं।
  • कुनिका की कैप्टन पद से विदाई।
  •  खोला गया 'रूम ऑफ फेथ'।

BIGG BOSS 19 Update: मुंबई: रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 में शुरू के ही दिनों में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, कुनिका को कप्तानी से हटाने के बाद अब घरवालों ने नया कैप्टन चुन लिया है। हाल ही में बिग बॉस के निर्माताओं ने फैसला लिया कि कुनिका कप्तान के पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर जो अक्सर चर्चाओं में देखने को मिलती है घर की नई कप्तान बन गई हैं।

BIGG BOSS 19: अशनूर कौर को बनाया गया नया कप्तान

टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा अशनूर कौर जो अक्सर चर्चाओं में देखने को मिलती है, बिग बॉस 19 के घर की नई कप्तान बन गई हैं  घर में नई कप्तान का पद हासिल कर लिया है। ‘बिग बॉस तक’ की जानकारी के अनुसार, इस रोमांचक मुकाबले में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दोनों के बीच घमासान टक्कर हुई, लेकिन अंततः यह जीत अशनूर कौर के नाम रही। यह मुकाबला बिलकुल आसान नहीं था क्योंकि घर के सदस्यों की राय थोड़ी अलग थी। कुछ सदस्य अभिषेक के पक्ष में खड़े थे, वहीं एक बड़ा हिस्सा अशनूर का समर्थन कर उन्हें कप्तान बनाना चाहता था। अंत में, अधिकतर घरवालों ने अशनूर का समर्थन किया और उन्हें नए कप्तान के रूप में चुना, जिससे अशनूर कौर की कप्तानी की जिम्मेदारी पक्की हो गई।

READ MORE: Actress Priya Marathe Passed Away: ‘पवित्र रिश्ता’ की एक्ट्रेस का हुआ निधन, 38 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कुनिका क्यों हटी कैप्टन पद से

61 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनी हैं और अपनी बेहतरीन गेमिंग क्षमताओं के कारण एक हफ्ते के अंदर ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुकी हैं। शो के शुरुआती दिनों में उन्हें घर के अन्य प्रतियोगियों द्वारा कप्तान बनाया गया था, लेकिन शो में हाल ही के दिनों में बहुत सारे झगड़े, लड़ाइयां और गुस्सा भरे माहौल को देखा गया, जिसे कप्तान के रूप में कुनिका संभालने में असमर्थ पाईं। घरवालों को दो विकल्प दिए गए थे या तो कुनिका को कप्तान बनाए रखें या फिर इम्यूनिटी चुनें। इसके बाद अधिकांश घरवालों ने कुनिका के खिलाफ वोटिंग की, जिससे यह साफ हो गया कि अधिकांश घरवाले उनकी कप्तानी को स्वीकार नहीं करते।

BIGG BOSS 19 Update: इसके अलावा, बिग बॉस 19 का इस सीजन का कॉन्सेप्ट राजनीति से प्रेरित है जिसमें प्रतियोगी मिलकर एक सरकार बनाएंगे। इसमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमाल मलिक और कई अन्य कंटेस्टेंट शामिल हैं। घर में कोई भी कंटेस्टेंट अपने नेतृत्व कौशल और व्यवहार के आधार पर टीम और घर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में हैं।

यदि कुनिका ने कैप्टन पद से इस्तीफा दिया या हटाई गईं, तो इसका पीछे कारण घर के माहौल को शांत और नियंत्रित रखना बताया गया है, जहां बिग बॉस चाहते हैं कि जिम्मेदारी वाले पद पर ऐसा व्यक्ति हो जो घर के तनावों को संतुलित कर सके और टीम को एकजुट रखे। इस सस्पेंस और राजनीतिक खेल के बीच, बिग बॉस 19 का यह सीजन दर्शकों के लिए और भी रोमांचक होता जा रहा है।

 खोला गया ‘रूम ऑफ फेथ’

बिग बॉस में ‘रूम ऑफ फेथ’ चालू किया गया, चुनाव के साथ ही शो में एक और बड़ा आया है। बिग बॉस ने घरवालों के लिए नया सेगमेंट शुरू किया है जिसका नाम है  ‘रूम ऑफ फेथ’। इस कमरे का रोल क्या है अभी पूरी तरह सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर घरवालों की सोच, विश्वास और रिश्तों की परीक्षा ली जाएगी। ऐसे में ये नया कांसेप्ट शो को और भी मजेदार बनाने वाला है।

READ MORE: Anjali Raghav Pawan Singh Video: ‘अंजलि जी मुझे बुरा लगा पर नीयत गलत नहीं थी’, भोजपुरी गायक पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर कही ये बात

 कौन कौन हुआ नॉमिनेट?

इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है, उनके नाम हैं-

  • मृदुल तिवारी
  • तान्या मित्तल
  • अमाल मलिक
  • आवेज दरबार
  • कुनिका सदानंद

कौन है घर का नया कप्तान?

टीवी अदाकारा अशनूर कौर को घर का नया कप्तान बनाया गया है।

कौन कौन हुआ नॉमिनेट?

इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है, उनके नाम हैं- मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद

घर में क्या है नया?

बिग बॉस के घर में 'रूम ऑफ फेथ' चालू किया गया ।