नई दिल्ली। By-Election Results live : देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। रुझानों में बीजेपी देश के 3 विधानसभा और 1 लोकसभा उपचुनाव में भाजपा पिछड़ गई है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को भारी बढ़त मिली है। इधर बंगाल की 1 विधानसभा सीट और लोकसभा में तृणमूल को खासी बढ़त मिली है।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ का रण: रिकॉर्ड जीत की ओर कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा, तीसरे राउंड में 3704 मतों से आगे
By-Election Results live : संभावना जताई जा रही है कि दोपहर बात हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल ने शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सिन्हा का सामना बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल से हुआ है। यह सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से खाली हुई थी। पता हो कि गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ का रण: पहले राउंड में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, यशोदा वर्मा 1175 मतों से आगे
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रही है। अब तक हुए पांच राउंड के चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जबकि बीजेपी भारी मतों से पिछड़ गई है।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, 14 टेबलों पर 21 राउंड में होगी मतगणना
By-Election Results live : बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है। यहां सातवें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। राजद प्रत्याशी को 19 हजार 530 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 11 हजार 907 और वीआईपी के प्रत्याशी को 8 हजार 864 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें: By-election Results 2022: शत्रुघ्न की किस्मत पर फैसला आज, 1 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों के आएंगे परिणाम
Kheragarh news today in hindi, Kheragarh vidhan sabha result 2022, Khaiagarh news, Kheragarh live news, Khairagarh election result 2021, kheragarh vidhan sabha 2022 list, Kheragarh mla list 2022, Kheragarh vidhansabha result 2022 live