जबलपुर। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तरुण भनोत ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्टकर अपनी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज फिर 19 कोरोना संक्रमितों की मौत, 252…
तरुण भनोत ने अपने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने की अपील की है। भनोत ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है। बीते दिनों तरुण भनोत जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ बैठक में शामिल हुए थे ।
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों को मोबाइल पर मिल रहे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने का…
शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित एक बैठक में तरुण भनोत शामिल हुए थे। इस बैठक में जिले के सभी विधायक, आला अधिकारी और सांसद भी शामिल हुए थे।