रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दिल्ली दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने आज केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के समय स्वीकृत हुए रेलवे कॉरिडोर के कार्य जल्द पूर्ण करने और खरसिया से धरमजयगढ़ के बीच यात्री ट्रेन चलाने के साथ ही वनाचंल क्षेत्रों को भी रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग की।
ये भी पढ़ें: रिफाइनरी, उर्वरक संयंत्रों के लिये हरित हाइड्रोजन खरीद बाध्यता प्रस्ताव मंत्रिमंडल को भेजा: सिंह
इससे पहले कि रमन सिंह कल केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी और उनसे राजनांदगांव में सांई संस्थान खोलने को लेकर चर्चा की थी।
ये भी पढ़ें: नेपाल के विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल ने संसद का सत्र बाधित किया, 14 सांसदों को निलंबित करने की मांग की