Home » Breaking News » Earthquake occurred again in Turkey, strong tremors were felt
Earthquake in Nepal
रायपुर
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की PC
धर्म और जाति बयानबाजी करने वाले राजनेताओं के लिए शंकराचार्य का बयान
ऐसे नेता, जो जाति धर्म के नाम पर लोगों को बाटने वाली बयानबाजी करते है
इन्हें संसद में जाने का कोई अधिकार नहीं
धर्म और जाति को लेकर जो राजनेता भेदभाव करता है
वह धर्म निरपेक्ष कैसे रह सकता है
रायपुर । पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा की PC
रामविचार नेताम ने कहा- लोकसभा प्रवास कार्यक्रम को लेकर संभागवार चर्चा चल रही है
सभी विधानसभा का दौरा किया गया है
संगठन और राजनीति स्थिति का अवलोकन किया
सभी अपनी अपनी रिपोर्ट रख रहे है
ये बात सामने आई कि BJP के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे है
पूरे प्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है
अपराधियों को संरक्षण दिया है
अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है
मरे हुए व्यक्तियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा
11 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर आएंगे
रायपुर । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की PC
धर्म और जाति बयानबाजी करने वाले राजनेताओं के लिए शंकराचार्य का बयान
ऐसे नेता, जो जाति धर्म के नाम पर लोगों को बाटने वाली बयानबाजी करते है
इन्हें संसद में जाने का कोई अधिकार नहीं
धर्म और जाति को लेकर जो राजनेता भेदभाव करता है
वह धर्म निरपेक्ष कैसे रह सकता है
यूक्रेन और रूस के बीच टकरार अभी भी जारी है। लेकिन यूक्रेन ने भी रसिया को कड़ी चुनौति दी है। जंग के बीच भ्रष्टाचार से जूझ रहे यूक्रेन ने अब अपने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को पद से हटाने का फैसला किया है। इनकी जगह अब यूक्रेन के मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ किर्लो बुदानोव लेंगे। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पार्टी ने रविवार को इसकी घोषणा की।
रायपुर। BJP के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा का बयान। कांग्रेस हटाओ छग बचाओ अभियान चलाया गया था। उसकी रिपोर्ट रखी गई है। सभी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। कल मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में आगामी 3 महीने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। मोहन भागवत के बयान पर बचाते हुए। रामविचार नेताम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
इंदौर। 7 वर्षीय बच्चे के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा। लगभग 4 महीने में ही कोर्ट ने सुनाई सजा। घर के बाहर खेल रही मासूम को उठाकर ले गया था आरोपी। मासूम के शरीर पर 15 बार आरोपी ने किए थे चाकू से वार। परिवार के लोगों ने आरोपी सद्दाम को बताया था मानसिक विक्षिप्त। कोर्ट ने ट्रायल के दौरान आरोपी को पाया था मानसिक स्वस्थ। कोर्ट ने सद्दाम को बर्बर मानसिकता का मानते हुए सजा सुनाई। फास्टट्रैक कोर्ट में हुई थी सुनवाई।
भोपाल। कांग्रेस के सीएम चेहरे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष व अजय सिंह राहुल का बयान। कांग्रेस के नया साल नई सरकार पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल का बयान। अरुण यादव के बाद आया अजय सिंह राहुल का बयान। जेपी अग्रवाल, अरुण यादव के बयान का अजय सिंह ने किया समर्थन। कांग्रेस की परंपरा रही है कि सीएम चेहरा घोषित नहीं होता। केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल ही सीएम चुनता है। कोई व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं बताता।
संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोज़गार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है: PM मोदी
संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोज़गार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है: PM मोदी pic.twitter.com/5wb66wtcVW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/O7W6LCKPSp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
अगर आज आप कश्मीर जाएंगे तो आपको वह अफगानिस्तान जैसा लगेगा क्योंकि यहां इतने बुलडोज़र हैं... अतिक्रमण के नाम पर लोगों को अपनी ज़मीन से निकाला जा रहा है। भाजपा ने शायद इजरायल से सबक लिया है। जैसा वह फिलिस्तीन के साथ करता है वैसा भाजपा कर रही है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, दिल्ली
आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है, आज का ये समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है। ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तुमकुरु
आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है, आज का ये समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है। ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तुमकुरु pic.twitter.com/McYTDW92OS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
दक्षिणपूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आज आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है। सैंकड़ों अभी भी फंसे हुए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
#TurkeyEarthquake | Death toll rises to 1300 in a powerful 7.8 magnitude earthquake that struck southeastern Turkey and northern Syria today. Hundreds still trapped, toll to rise, reports AP pic.twitter.com/AI3zB0LWS3
— ANI (@ANI) February 6, 2023
कांग्रेस और कम्युनिस्ट इकट्ठा होकर फिर से त्रिपुरा को तबाह करने के लिए निकले हैं। कम्युनिस्ट शासन क्रिमिनलों(अपराधियों) का शासन था और कांग्रेस का शासन भ्रष्ट शासन था: त्रिपुरा के खोवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
2 बार पार्टी से भागने के बाद भी हमने उन्हें पार्टी में तीसरी बार शामिल किया। अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दीजिए। पार्टी को कुछ नहीं होगा...अगर आप रोज़ कुछ बोलेंगे इसका मतलब आप कहीं और विचार कर रहे हैं: उपेंद्र कुशवाहा पर बोलते हुए बिहार CM नीतीश कुमार, बांका
छतरपुर। छात्र छात्राओं के राज्यपाल के सामने प्रदर्शन का मामला। 4 फरवरी को किया था प्रदर्शन। पुलिस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष के साथ की थी मारपीट। कांग्रेसी कर रहे SP और कोतवाली TI पर FIR की मांग। मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे सिविल लाइन थाने।
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए नई उद्योग नीति की तर्ज पर जल्द ही ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। बघेल आज अपने निवास कार्यालय मेें आयोजित कार्यक्रम में पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को गोबर क्रय तथा लाभांश राशि के आनलाईन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कोहिमा: नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए '11 उत्तरी अंगामी-द्वितीय' निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। रियो ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया और उनसे फिर से समर्थन मांगा।
लखनऊ: वर्तमान समय में गोरखपुर को 61 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिल चुका है, जबकि कुल लक्ष्य 64 हजार करोड़ का है। उम्मीद जताई जा रही है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10-12 फरवरी से पहले इस लक्ष्य से भी ज्यादा का निवेश प्रस्ताव गोरखपुर को मिल जाए।
उड़ीसा: पुरी के समुद्री तट पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके पहले पुण्यतिथि के मौके पर सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने स्व. लता मंगेशकर की तस्वीर रेत पर उकेरी.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना उड़ान की अनदेखी करना एयरलाइंस कंपनी विस्तारा को भारी पड़ गया. निर्देश के बावजूद पूर्वोत्तर के राज्यों मे हवाई सेवा शुरू नहीं करने पर एयर विस्तारा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं.
मुंबई: बयान में कहा गए हैं की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के 168.27 मिलियन शेयर, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 27.56 मिलियन शेयर और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 11.77 मिलियन शेयर नियत समय पर जारी किए जाएंगे।
त्रिपुरा पहुंचे अमित शाह ने कहा की पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट,उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है।
रायपुर- प्रदेशभर की सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन शुरू। आज प्रदेश के हर ब्लाक में दिया जा रहा धरना प्रदर्शन। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन। बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले आंदोलन सरकार की तरफ से पहल नहीं तो रायपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन
बिलासपुर : आरक्षण मामले में राज्यपाल को नोटिस। हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस। 2 हफ्ते में हाईकोर्ट ने जवाब किया तलब। राज्य शासन की ओर से लगाई गई है याचिका। राज्य सरकार की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने की है पैरवी जस्टिस रजनी दुबे की सिंगल बेंच ने जारी किया नोटिस
बेमेतरा : लव जिहाद को लेकर हुआ सखी वन स्टॉप सेंटर के सामने हंगामा। हंगामा के चलते पुलिस बल तैनात। एसडीएम तहसीलदार पहुंचे सखी वन स्टॉप सेंटर। बजरंग दल,हिंदू संगठन ने किया घेराव। 5 दिनों से युवती को रखे है सखी वन स्टॉप सेंटर में बेमेतरा थाना क्षेत्र का मामला
बैतूल : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राशन दुकान संचालक हड़ताल पर। 72 घंटे के लिए जिले की समस्त राशन दुकानो पर तालाबंदी। 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिया जाएगा धरना। 22 मार्च को राशन दुकान संचालक करेंगे संसद का घेराव। आल इंडिया फेडरेशन के आह्वान पर देश भर में की जा रही हड़ताल
कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अगरतला
दिल्ली को एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री मिला है, जिसका नाम लगातार शराब घोटाले में आ रहा है। इसी पैसे का इस्तेमाल कर उन्होंने गोवा में और फिर मेयर चुनाव लड़ने की कोशिश की। इन्होंने भाजपा के 9 पार्षदों को पद और पैसे का लालच दिया: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली
आज तीसरा दिन है जब सदन की कार्यवाही को कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने बाधित किया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर तो डिबेट में भाग लेकर बोल सकते हैं लेकिन इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इन्होंने सदन को स्थगित करा दिया: भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, दिल्ली
India news today 6 february live update : तुर्की में इस समय प्राकृतिक आपदा ने अपना कहर मचा के रखा है। एक के बाद एक भूकंप से पूरा देश दहल उठा है। इसी बीच तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी ने देश की आपदा एजेंसी का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी कि दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है।
Another fresh earthquake of magnitude 7.6 struck Elbistan district in Kahramanmaraş Province in southern Turkey, reports Turkey’s Anadolu news agency citing country’s disaster agency pic.twitter.com/7deOAR14nr
— ANI (@ANI) February 6, 2023
रायपुर
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की PC
धर्म और जाति बयानबाजी करने वाले राजनेताओं के लिए शंकराचार्य का बयान
ऐसे नेता, जो जाति धर्म के नाम पर लोगों को बाटने वाली बयानबाजी करते है
इन्हें संसद में जाने का कोई अधिकार नहीं
धर्म और जाति को लेकर जो राजनेता भेदभाव करता है
वह धर्म निरपेक्ष कैसे रह सकता है
रायपुर । पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा की PC
रामविचार नेताम ने कहा- लोकसभा प्रवास कार्यक्रम को लेकर संभागवार चर्चा चल रही है
सभी विधानसभा का दौरा किया गया है
संगठन और राजनीति स्थिति का अवलोकन किया
सभी अपनी अपनी रिपोर्ट रख रहे है
ये बात सामने आई कि BJP के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे है
पूरे प्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है
अपराधियों को संरक्षण दिया है
अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है
मरे हुए व्यक्तियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा
11 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर आएंगे
रायपुर । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की PC
धर्म और जाति बयानबाजी करने वाले राजनेताओं के लिए शंकराचार्य का बयान
ऐसे नेता, जो जाति धर्म के नाम पर लोगों को बाटने वाली बयानबाजी करते है
इन्हें संसद में जाने का कोई अधिकार नहीं
धर्म और जाति को लेकर जो राजनेता भेदभाव करता है
वह धर्म निरपेक्ष कैसे रह सकता है
यूक्रेन और रूस के बीच टकरार अभी भी जारी है। लेकिन यूक्रेन ने भी रसिया को कड़ी चुनौति दी है। जंग के बीच भ्रष्टाचार से जूझ रहे यूक्रेन ने अब अपने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को पद से हटाने का फैसला किया है। इनकी जगह अब यूक्रेन के मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ किर्लो बुदानोव लेंगे। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पार्टी ने रविवार को इसकी घोषणा की।
रायपुर। BJP के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा का बयान। कांग्रेस हटाओ छग बचाओ अभियान चलाया गया था। उसकी रिपोर्ट रखी गई है। सभी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। कल मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में आगामी 3 महीने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। मोहन भागवत के बयान पर बचाते हुए। रामविचार नेताम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
इंदौर। 7 वर्षीय बच्चे के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा। लगभग 4 महीने में ही कोर्ट ने सुनाई सजा। घर के बाहर खेल रही मासूम को उठाकर ले गया था आरोपी। मासूम के शरीर पर 15 बार आरोपी ने किए थे चाकू से वार। परिवार के लोगों ने आरोपी सद्दाम को बताया था मानसिक विक्षिप्त। कोर्ट ने ट्रायल के दौरान आरोपी को पाया था मानसिक स्वस्थ। कोर्ट ने सद्दाम को बर्बर मानसिकता का मानते हुए सजा सुनाई। फास्टट्रैक कोर्ट में हुई थी सुनवाई।
भोपाल। कांग्रेस के सीएम चेहरे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष व अजय सिंह राहुल का बयान। कांग्रेस के नया साल नई सरकार पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल का बयान। अरुण यादव के बाद आया अजय सिंह राहुल का बयान। जेपी अग्रवाल, अरुण यादव के बयान का अजय सिंह ने किया समर्थन। कांग्रेस की परंपरा रही है कि सीएम चेहरा घोषित नहीं होता। केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल ही सीएम चुनता है। कोई व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं बताता।
संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोज़गार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है: PM मोदी
संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोज़गार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है: PM मोदी pic.twitter.com/5wb66wtcVW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/O7W6LCKPSp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
अगर आज आप कश्मीर जाएंगे तो आपको वह अफगानिस्तान जैसा लगेगा क्योंकि यहां इतने बुलडोज़र हैं... अतिक्रमण के नाम पर लोगों को अपनी ज़मीन से निकाला जा रहा है। भाजपा ने शायद इजरायल से सबक लिया है। जैसा वह फिलिस्तीन के साथ करता है वैसा भाजपा कर रही है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, दिल्ली
आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है, आज का ये समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है। ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तुमकुरु
आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है, आज का ये समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है। ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तुमकुरु pic.twitter.com/McYTDW92OS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2023
दक्षिणपूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आज आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है। सैंकड़ों अभी भी फंसे हुए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
#TurkeyEarthquake | Death toll rises to 1300 in a powerful 7.8 magnitude earthquake that struck southeastern Turkey and northern Syria today. Hundreds still trapped, toll to rise, reports AP pic.twitter.com/AI3zB0LWS3
— ANI (@ANI) February 6, 2023
कांग्रेस और कम्युनिस्ट इकट्ठा होकर फिर से त्रिपुरा को तबाह करने के लिए निकले हैं। कम्युनिस्ट शासन क्रिमिनलों(अपराधियों) का शासन था और कांग्रेस का शासन भ्रष्ट शासन था: त्रिपुरा के खोवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
2 बार पार्टी से भागने के बाद भी हमने उन्हें पार्टी में तीसरी बार शामिल किया। अगर किसी को पार्टी छोड़ कर जाना है तो जाने दीजिए। पार्टी को कुछ नहीं होगा...अगर आप रोज़ कुछ बोलेंगे इसका मतलब आप कहीं और विचार कर रहे हैं: उपेंद्र कुशवाहा पर बोलते हुए बिहार CM नीतीश कुमार, बांका
छतरपुर। छात्र छात्राओं के राज्यपाल के सामने प्रदर्शन का मामला। 4 फरवरी को किया था प्रदर्शन। पुलिस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष के साथ की थी मारपीट। कांग्रेसी कर रहे SP और कोतवाली TI पर FIR की मांग। मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे सिविल लाइन थाने।
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए नई उद्योग नीति की तर्ज पर जल्द ही ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। बघेल आज अपने निवास कार्यालय मेें आयोजित कार्यक्रम में पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को गोबर क्रय तथा लाभांश राशि के आनलाईन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कोहिमा: नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए '11 उत्तरी अंगामी-द्वितीय' निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। रियो ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया और उनसे फिर से समर्थन मांगा।
लखनऊ: वर्तमान समय में गोरखपुर को 61 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिल चुका है, जबकि कुल लक्ष्य 64 हजार करोड़ का है। उम्मीद जताई जा रही है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10-12 फरवरी से पहले इस लक्ष्य से भी ज्यादा का निवेश प्रस्ताव गोरखपुर को मिल जाए।
उड़ीसा: पुरी के समुद्री तट पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके पहले पुण्यतिथि के मौके पर सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने स्व. लता मंगेशकर की तस्वीर रेत पर उकेरी.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना उड़ान की अनदेखी करना एयरलाइंस कंपनी विस्तारा को भारी पड़ गया. निर्देश के बावजूद पूर्वोत्तर के राज्यों मे हवाई सेवा शुरू नहीं करने पर एयर विस्तारा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं.
मुंबई: बयान में कहा गए हैं की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के 168.27 मिलियन शेयर, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 27.56 मिलियन शेयर और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 11.77 मिलियन शेयर नियत समय पर जारी किए जाएंगे।
त्रिपुरा पहुंचे अमित शाह ने कहा की पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट,उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है।
रायपुर- प्रदेशभर की सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन शुरू। आज प्रदेश के हर ब्लाक में दिया जा रहा धरना प्रदर्शन। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन। बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले आंदोलन सरकार की तरफ से पहल नहीं तो रायपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन
बिलासपुर : आरक्षण मामले में राज्यपाल को नोटिस। हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस। 2 हफ्ते में हाईकोर्ट ने जवाब किया तलब। राज्य शासन की ओर से लगाई गई है याचिका। राज्य सरकार की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने की है पैरवी जस्टिस रजनी दुबे की सिंगल बेंच ने जारी किया नोटिस
बेमेतरा : लव जिहाद को लेकर हुआ सखी वन स्टॉप सेंटर के सामने हंगामा। हंगामा के चलते पुलिस बल तैनात। एसडीएम तहसीलदार पहुंचे सखी वन स्टॉप सेंटर। बजरंग दल,हिंदू संगठन ने किया घेराव। 5 दिनों से युवती को रखे है सखी वन स्टॉप सेंटर में बेमेतरा थाना क्षेत्र का मामला
बैतूल : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राशन दुकान संचालक हड़ताल पर। 72 घंटे के लिए जिले की समस्त राशन दुकानो पर तालाबंदी। 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिया जाएगा धरना। 22 मार्च को राशन दुकान संचालक करेंगे संसद का घेराव। आल इंडिया फेडरेशन के आह्वान पर देश भर में की जा रही हड़ताल
कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अगरतला
दिल्ली को एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री मिला है, जिसका नाम लगातार शराब घोटाले में आ रहा है। इसी पैसे का इस्तेमाल कर उन्होंने गोवा में और फिर मेयर चुनाव लड़ने की कोशिश की। इन्होंने भाजपा के 9 पार्षदों को पद और पैसे का लालच दिया: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली
आज तीसरा दिन है जब सदन की कार्यवाही को कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने बाधित किया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर तो डिबेट में भाग लेकर बोल सकते हैं लेकिन इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इन्होंने सदन को स्थगित करा दिया: भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, दिल्ली