नईदिल्ली। Girl dances on Dilbar Dilbar song इन दिनों सोशल मीडिया पर रिल्स और शॉट वीडियो का क्रेज चल रहा है। आए दिन इंस्टाग्राम पर रिल वीडियो देखने को मिलता है। वहीं कई लोग अपने आप को फेमस करने के लिए कुछ ऐसा वीडिया बनाते है जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
Girl dances on Dilbar Dilbar song वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक लड़की वीडियो में डांस कर रही होती है वहीं उनके पीछे एक शख्स भी डांस करते नजर आ रहा है। आपको बता दें कि डांस कर रही लड़की को पता भी नहीं रहता कि उसके पीछे कोई और है।
इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़की 1999 में में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ पर जबरदस्त तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में लड़की एक भी बीट मिस नहीं करती है और पूरे परफेक्शन के साथ डांस स्टेप्स करती है, लेकिन वीडियो के वायरल होने की पीछे की वजह यह है कि लड़की के साथ एक अंकल ने जबरदस्त तरीके से डांस किया।
अच्छा है आजकल रोड साइड लोगों को कंपनी मिल जाती है pic.twitter.com/PoLcw8U5Vs
— 24 (@Chilled_Yogi) October 6, 2022