OnePlus TV 50 Y1S Pro भारत में हुआ लांच, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान …

OnePlus TV 50 Y1S Pro launched in India, 50 इंच (3840 x 2160 पिक्सल) एलईडी डिस्प्ले है। स्क्रीन HDR10+ डीकोडिंग , HLG, ALLM फीचर और MEMC जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:07 PM IST

नई दिल्ली: OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी OnePlus TV 50 Y1S Pro 4K लॉन्च कर दिया है। उम्मीद के मुताबिक, इस टीवी में बेज़ल-लेस डिजाइन, HDR10+, HDR10 जैसे फीचर्स हैं। डायनमिक कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर के साथ टीवी में अल्ट्रा-क्लियर कॉन्टेन्ट देखने का एक्सपीरियंस मिलता है। वनप्लस का यह टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10.0 प्लैटफॉर्म के साथ आता है। इसमें गूगल असिस्टेंट, स्मार्ट मैनेजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी को OnePlus Connect 2.0 के जरिए OnePlus Buds, OnePlus Watch से कनेक्ट किया जा सकता है। Oxygen Play 2.0 के साथ टीवी में 230 से ज्यादा लाइव चैनल देखे जा सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: ‘तैरना’ बचपन का सपना था , 70 की उम्र में पार की सबसे लंबी नदी… 

OnePlus TV 50 Y1S Pro Price in India

वनप्लस टीवी 50 वाई1एस प्रो की कीमत 32,999 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी OnePlus.in और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर के अलावा ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। टीवी को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। टीवी की बिक्री 7 जुलाई से शुरू होगी। बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए नया टीवी खरीदने पर 3000 रुपये की छूट मिल जाएगी। वनप्लस की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से बड़े बैंकों के कार्ड के जरिए 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। ऑफलाइन स्टोर से यह ऑफर ऐक्सिस बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए लिया जा सकता है। ऐमजॉन से टीवी को खरीदने पर ग्राहकों को 12 महीने का ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

Read More: शिक्षक और छात्रा की एक साथ आपत्तिजनक फोटो हुई वायरल, गाँव वालो ने कहा…

OnePlus TV 50 Y1S Pro specifications

वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी में 50 इंच (3840 x 2160 पिक्सल) एलईडी डिस्प्ले है। स्क्रीन HDR10+ डीकोडिंग , HLG, ALLM फीचर और MEMC जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। टीवी में Gamma Engine (नॉइज़ रिडक्शन, डायनमिक कंट्रास्ट, कलर स्पेस मैपिंग आदि) दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में 64-बिट मीडियाटेक MT9216 प्रोसेसर दिया गया है।वनप्लस के इस 50 इंच स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10 बेस्ड ऑक्सीजनप्ले 2.0 के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट बिल-इन दिया गया है। टीवी में वाई-फाई 802.11 एसी, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ + 5GHz, ब्लूटूथ 5.0 LE, 3x HDMI, 2x USB, ऑप्टिकल, ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं। वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 24W स्पीकर के साथ आता है जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं।

Read More: विदेश में कपिल शर्मा पर हुआ केस दर्ज , जल्द होगी कोर्ट में पेशी