Pakistan Earthquake: भूकंप से कांपा पाकिस्तान! 4.7 तीव्रता के झटकों से कई घरों को नुकसान, अफरातफरी में लोग घरों से भागे

Pakistan Earthquake: भूकंप से कांपा पाकिस्तान! 4.7 तीव्रता के झटकों से कई घरों को नुकसान, अफरातफरी में लोग घरों से भागे

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 07:59 PM IST

Pakistan Earthquake/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान में भूकंप का कहर,
  • 4.7 तीव्रता से हिलीं ज़मीनें,
  • मकानों को पहुंचा नुकसान,

इस्लामाबाद: Pakistan Earthquake News: पाकिस्तान में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई, जबकि इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी जो इसे सतही भूकंप की श्रेणी में लाती है। भारतीय समयानुसार यह झटका सुबह 11:12 बजे दर्ज किया गया।

Pakistan Earthquake:  भूकंप के झटके पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में अधिक तीव्रता से महसूस किए गए। झटकों के कारण लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। कई घरों और इमारतों में दरारें आने की भी सूचना है, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत व सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

Pakistan Earthquake:  NCS द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप का उपकेंद्र अक्षांश 30.51° N और देशांतर 70.41° E पर स्थित था। विशेषज्ञों का कहना है कि सतही भूकंप अधिक खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि इनकी भूकंपीय तरंगें ज़मीन की सतह से बहुत कम दूरी तय करती हैं, जिससे झटके तीव्र महसूस होते हैं और क्षति की आशंका बढ़ जाती है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार और रविवार को भी पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें

"पाकिस्तान भूकंप आज कितना तीव्र था?"

पाकिस्तान भूकंप आज की तीव्रता 4.7 थी और इसकी गहराई 10 किमी रही, जो सतही भूकंप की श्रेणी में आता है।

"पाकिस्तान में भूकंप का केंद्र कहां स्थित था?"

पाकिस्तान भूकंप केंद्र स्थान 30.51° N अक्षांश और 70.41° E देशांतर पर स्थित था, जो दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों के निकट है।

"क्या पाकिस्तान में आज के भूकंप से कोई जनहानि हुई है?"

पाकिस्तान भूकंप नुकसान रिपोर्ट के अनुसार अब तक कोई जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ इमारतों में दरारें आई हैं।