Ruckus at Narayanpura polling booth, administrative officers on the spot

पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा,प्रशासनिक अधिकारी नें मौके पर कहा

Ruckus at Narayanpura polling booth, administrative officers on the spot

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 1, 2022/9:39 pm IST

गुना :Ruckus at Narayanpura polling booth मध्यप्रदेश के गुना जिले के नारायणपुरा पोलिंग बूथ में चुनाव के वोटो की काउन्टिग के दौरान जम कर हंगामा हुआ। दरासल पूरे प्रदेश में पंचायती चुनाव हो रहें हैं। उसी कड़ी में आज दूसरे चरण के चुनाव संपन्न कराने के लिए नारायणपुरा पोलिंग बूथ में  सारी व्यवस्था कर दी गई थी । लेकिन प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो पाती कि, गांव के कुछ लोगो ने वोटो की गिनती के दौरान तोड़ फोड़ मचानी चालू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों नें मामला संभाला और तोड़ फोड़ करने वाले असमाजिक तत्वो को नज़र बंद कर दिया  । पोलिंग बूथ पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी  नें चुनाव प्रक्रिया के लिए सुरक्षा बढ़ा दी और जांच के लिए आदेश भी जारी किया है। यह पूरा मामला चाचौड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुरा का है। जहां आज सुबह से वोटिंग होनी शुरु हुई थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: देश की पहली कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, महज 999 रुपये में करें बुक… 

 

पहले चरण में भी हुआ था हंगामा

मध्यप्रदेश में पंचायती चुनाव की प्रक्रिया 25 जून से चालू  है,और 8 जुलाई तक होनी है। एसे में पहले चरण में मुरैना जिले मे खासा बवाल हुआ था। एक व्यक्ति की जान गई तो दूसरे की हालत गंभीर हो गई थी। ये लड़ाई दो प्रत्यासियों के बीच में हुई थी, जोकि वोट और वर्चस्व कि लिए की गई थी । वैसे अगर बात करें मुरैना जिले की तो लगभग जिले का भी इतिहास एसा ही रहा है।पहले चरण में 27049 केन्द्रो पर 115 जनपद और 870 ग्राम पंचायत के चुनाव हुआ है।

 

Read More:बाघ के बच्चों को बंदर ने पिलाया बोतल से दूध, मां की कमी को किया पूरा, वायरल हो रहे वीडियो पर देखें प्रतिक्रिया…

तीसरा चरण 8 जुलाई को

तीसरा चरण में  20606 केन्द्रो में  6649 ग्राम पंचायत और 92 जनपद पंचायत के लिए चुनाव होने हैं। प्रशासन नें सुरक्षा को देखते हुए तैयारी तेज कर दी है। हर बूथ पर अधिकतम सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे,जिससे किसी भी परिस्थिति में चुनाव को संपन्न कराया जा सके ।

Read More:प्रेमी और उसके 4 दोस्तों के साथ एक साथ सेक्स कर रही थी लड़की, छोटी बहन ने देख लिया तो उसे भी परोस दिया दरिंदों को

 
Flowers