Electricity bill maaf
जांजगीर: देश की शिक्षा व्यवस्था से आप भली भांती वाकिफ होंगे। कहीं स्कूल है शिक्षक नहीं कहीं शिक्षक हैं छात्र नहीं। इस तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले सामने आया है। जहां हाई स्कूल के छात्रों ने चक्काजाम कर अपनी बात रखने की कोशिस की । हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल में शिक्षक ना होने को लेकर चक्का जाम किया। जिसके बाद मौक पर पहुंचे आला अधिकारियों ने छात्रों को ये दिलासा दिलाई की उनके भविष्य का खयाल रखा जाएगा। आला अधिकारियों ने शिक्षकों के नियुक्ति को लेकर बात रखी।
BEO ने कही ये बात
छात्रों की नारेबाजी के बाद मौके पर पहुंचे BEO ने छात्रों को अश्वासन दिलाया कि शिक्षकों को अपॉइंट किया जाएगा। लेकिन छात्रों ने लगातार नारे बाजी की, बाद में फिर तहसीलदार के समझाने से विद्यार्थी नियंत्रण में आऐं। छात्रों ने प्रशासन के खिलाप जम कर नारे बाजी की है। पूरा मामला जैजैपुर का बताया जा रहा हैं।