सौरभ सिंह परिहार/रायपर। 2023 assembly elections इस वक्त चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों दल 2023 की तैयारी में जुट चुके हैं और इस तैयारी की शुरूआत हुई ह।ै संगठन को मजबूत बनाने के लिए बदलाव की मुहिम से कांग्रेस में संगठन चुनाव का दौर जारी है। ऐसे वक्त में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि जीत ना सकने वाले, अपेक्षानुरूप कार्य ना करने वाले, गैरसक्रिय विधायकों का टिकिट कट सकता है। वहीं भाजपा ने भी स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को बदलकर संकेत दे दिया है कि 2023 के लिए पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी सिटिंग सांसदों के टिकट काटकर ऐसा पहले भी किया है…यानि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों खेमों में कई मौजूदा विधायकों की टिकट कटना तय दिख रहा है…?
2023 assembly elections छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा में टिकट के सैकड़ों दावेदार सक्रिय हो गए हैं। कारण पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता अपने बयान से यही संकेत दे रहे हैं कि जिन विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा केवल टिकट उन्हीं को मिलेगी। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के 71 विधायक हैं। निश्चय ही इनमें से कईयों को टिकट नहीं मिलेगी। पार्टी अपने स्तर पर इन विधायकों के कामकाज और आम जनों के साथ संपर्क की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। वही 15 साल बाद 14 सीटों पर सिमटी भाजपा में भी काफी संशय की स्थिति बनी हुई है कि वर्तमान विधायकों को भी टिकट मिलेगी कि नहीं ? कारण 2019 लोकसभा के चुनाव में सीटिंग सांसदों की anti-incumbency से बचने के लिए सभी की टिकट काट दी गई थी। जिसका पहला ट्रेलर अभी नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के चयन में देखने को मिला।
यह बात सही है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के कई विधायकों की टिकट कटती रही है और इस बार भाजपा में तो सबसे ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही है कि नए लोगों को मौका दिया जाए ताकि पुराने मंत्रियों या विधायकों के खिलाफ अब भी जनता की नाराजगी से मुक्ति मिले वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस के सामने अपने विधायकों की टिकट काटना एक बड़ी चुनौती होगी। कारण कई सीटों पर विधायक टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय भी लड़ सकते हैं। इसका खामियाजा कॉन्ग्रेस को मिल सकता है ऐसे में अब देखना होगा कॉन्ग्रेस और भाजपा कितने विधायकों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं देती?