Police Department Transfer List: पुलिस विभाग में बड़ा तबादला.. हटाए गये तीन थानेदार, निशा शुक्ला क़ो मिली महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी

महिला थाना प्रभारी हेमलता का तबादला करते हुए थाना बिलग्राम भेजा गया। इस आदेश के साथ ही निशा शुक्ला क़ो महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह जिले में कुल प्रभारी निरक्षक व उप निरीक्षक़ो समेत 20 पुलिस कर्मियों के क्षेत्र में तब्दीली की गई है।

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 10:50 AM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 10:50 AM IST

Police Department Transfer List || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • हरदोई में 20 पुलिसकर्मियों का तबादला
  • शाहाबाद के नए प्रभारी आनंद त्रिपाठी
  • महिला थाना प्रभारी बनीं निशा शुक्ला

Police Department Transfer List: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल सामने आया है। जिले के एसपी आइपीएस नीरज जादौन ने जिले के थानेदारों को थानों से हटा दिया है।

READ MORE: Satna Viral Video: जोखिम भरे हालात में बिजली कर्मचारियों की बहादुरी! 10 फीट पानी में उतरकर बदले इंसुलेटर, घंटों बंद बिजली सप्लाई किया बहाल, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा के रवानगी के बाद आईपीएस ने सीईओ का पद ग्रहण किया तो वही शाहाबाद मे बड़ी घटना के बाद उमेश त्रिपाठी सस्पेंड कर दिए गए। उनके बाद चार्ज संभाल रहे शिव गोपाल यादव क़ो भी सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल शाहबाद थाने के नवगत प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी होंगे

READ ALSO: School Online Classes: भारी बारिश के चलते स्कूल बंद.. घर से ऑनलाइन क्लास का फैसला, कर्मचरियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश भी जारी

Police Department Transfer List: इसी तरह महिला थाना प्रभारी हेमलता का तबादला करते हुए थाना बिलग्राम भेजा गया। इस आदेश के साथ ही निशा शुक्ला क़ो महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह जिले में कुल प्रभारी निरक्षक व उप निरीक्षक़ो समेत 20 पुलिस कर्मियों के क्षेत्र में तब्दीली की गई है।

1. हरदोई पुलिस में तबादले क्यों किए गए हैं?

शासन प्रशासनिक सुधार और घटनाओं के बाद कार्रवाई के तहत तबादले किए गए हैं।

2. शाहाबाद थाने का नया प्रभारी कौन है?

शाहाबाद थाने का नया प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी को बनाया गया है।

3. महिला थाना प्रभारी में कौन बदलाव हुआ है?

हेमलता को हटाकर निशा शुक्ला को महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।