Raipur Thana Incharge Transfer: थाना प्रभारियों के ट्रांसफर सूची में बदलाव.. अब दीपक पासवान होंगे सिविल लाइन के इंचार्ज, खरोरा की कमान इस निरीक्षक को

अफसरों को नए आदेश पर अमल करते हुए तत्काल थानों में आमद के निर्देश दिए है। 

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 12:01 AM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 12:03 AM IST

Police Transfer News / Image source: File

HIGHLIGHTS
  • 🔹 1. रायपुर के 27 थाना प्रभारियों का तबादला
  • 🔹 2. ट्रांसफर सूची में हुआ आंशिक बदलाव
  • 🔹 3. दीपक पासवान और के.के. कुशवाहा की तैनाती बदली

Raipur Thana Incharge Transfer Order: रायपुर: दो दिन पहले रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने राजधानी रायपुर के 27 थाना प्रभारियों के तैनाती में फेरबदल करते हुए उन्हें नए जगहों पर पोस्टिंग दी थी। वही अब इस ट्रांसफर सूची में आंशिक बदलाव किया गया है।

Read More: Govt Employees Promotion News: राज्य के 618 सरकारी कर्मचारियों का एक साथ प्रमोशन.. 6 महीने पहले ही सरकार ने दे दी सौगात..

Raipur Thana Incharge Transfer Order: जारी किये गए नए आदेश के मुताबिक खरोरा के थाना प्रभारी बनाये गये दीपक पासवान को अब रायपुर सिविल लाइन का चार्ज दिया गया है, जबकि खरोरा की कमान के.के. कुशवाहा संभालेंगे। बता दें कि, गुढ़ियारी में तैनात केके कुशवाहा को पहले सिविल लाइन की कमान सौंपी गई थी। अफसरों को नए आदेश पर अमल करते हुए तत्काल थानों में आमद के निर्देश दिए है।

यह थी तबादला की लिस्ट

नीचे देखें रायपुर एसएसपी दफ्तर से जारी की गई तबादले की सूची