नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मजबूत बिक्री के दम पर पांच गुना से अधिक बढ़कर 1,119.26 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी।
एसीसी लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 199.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 5,896.16 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,542.23 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल व्यय 5,393.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,473.67 करोड़ रुपये था।
भाषा
योगेश प्रेम
प्रेम