अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने इंडिया आईएनएक्स में 30 करोड़ डालर के बॉंड सूचीबद्ध किये

अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने इंडिया आईएनएक्स में 30 करोड़ डालर के बॉंड सूचीबद्ध किये

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) बीएसई के इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) ने मंगलवार को कहा कि अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्रा. लि. ने 30 करोड़ डालर के विदेशी मुद्रा बॉंड उसके प्लेटफार्म में सूचीबद्ध कराये हैं।

एक्सचेंज ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दते हुये कहा कि ये बॉंड उसके गिफ्ट सिटी स्थित आईएफएससी में इंडिया आईएनएक्स के वैश्विक प्रतिभूति बाजार (जीएसएम) प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध कराये गये हैं।

बॉंड जारी करने वाली कंपनी ने यह राशि तीन प्रतिशत की प्रतिस्पर्धी दर पर जुटाई है। इसकी परिपक्वता 2031 में है।

गिफ्ट- आईएफएससी में विदेशी वित्त साधनों को सूचीबद्ध कराने के लिये इंडिया आईएनएक्स प्रमुख पलेटफार्म है। इंडिया आईएनएक्स का जीएसएम प्लेटफार्म वर्ष 2018 में इसकी स्थापना के बाद से ही पूंजी जुटाने का आकर्षक प्लेटफार्म बन गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय सुविधा के अनुरूप ही धन जुटाने की सुविधायें उपलब्ध हैं।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर