नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) सड़क बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऑस्ट्रिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक मंत्रालय और ऑस्ट्रिया गणराज्य के जलवायु कार्यान्वयन, पर्यावरण, ऊर्जा और नवाचार एवं तकनीकी मंत्रालय के बीच यह समझौता हुआ है।
बयान में कहा गया है कि इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों में सड़क परिवहन, सड़क एवं राजमार्ग बुनियादी विकास, प्रबंधन एवं प्रशासन, सड़क सुरक्षा और कुशल परिवहन तंत्र के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देना है। यह समझौता दोनों देशों के बीच लंबित द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूत करेगा।
इसके अलावा यह पारस्परिक व्यापार को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एकीकरण में भी मददगार होगा।
इस समझौता ज्ञापन पर भारत सरकार की ओर से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव के.सी. गुप्ता और ऑस्ट्रिया की ओर से भारत में उसके राजदूत ब्रिगिट्टे ओपींगर-वाल्शोफर ने हस्ताक्षर किए।
बयान में कहा गया है कि वर्ष 1949 में द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत के बाद से ही भारत और ऑस्ट्रिया के अच्छे कूटनीतिक संबंध रहे हैं। दोनों देश मित्रवत आर्थिक और कूटनीतिक संबंध साझा करते हैं। सड़क और राजमार्ग क्षेत्र में ऑस्ट्रिया विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक चुंगी कर वसूली प्रणाली, कुशल परिवहन तंत्र, यातायात प्रबंधन तंत्र, सुरंग मार्ग निगरानी तंत्र, भू-मानचित्रीकरण (जियो मैपिंग) और भूस्खलन संरक्षण उपाय शामिल हैं।
भाषा
मनोहर शरद
शरद