(PRS Services Downtime, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: PRS Services Downtime: रेलवे ने यात्रियों को सूचित किया है कि 22 नवंबर को लगभग 5 घंटे दिल्ली का पूरा PRS सिस्टम बंद रहेगा। इस दौरान टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन, चार्ट चेकिंग और इंक्वायरी जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। यह बंदी पुराने कोर स्विच को बदलकर नया लगाने के लिए किया जाएगा।
रेलवे पुराने कोर स्विच को हटाकर नया सिस्टम स्थापित कर रहा है। इसी बदलाव के चलते करीब 5 घंटे के लिए PRS सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यह बंदी 22 नवंबर रात 11:45 बजे से 23 नवंबर सुबह 4:45 बजे तक लागू रहेगी। रेलवे ने इसे नॉन-पीक आवर्स में रखा है, जिससे यात्रियों को कम से कम दिक्कत हो।
सिस्टम अपग्रेड के दौरान कई सुविधाएं प्रभावित रहेंगी, जिनमें टिकट बुकिंग, टिकट कैंसिलेशन, करंट रिजर्वेशन, चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया, इंटरनेट टिकटिंग, PRS स्टेटस इनक्वायरी, ई-डीआर और PRIMS एप्लिकेशन शामिल हैं। कोर स्विच रेलवे नेटवर्क का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है जो डेटा को तेज, सुरक्षित और व्यवस्थित रखने में मदद करता है।
PRS के जरिए यात्री देशभर में कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं। यह लंबी लाइनें लगने की समस्या खत्म करता है और यात्रा की योजना आसान बनाता है। PRS के माध्यम से रिजर्व और अनरिजर्व दोनों तरह के टिकट लेना सरल हो जाता है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्री IRCTC वेबसाइट या IRCTC रेल कनेक्ट ऐप का उपयोग करते हैं। अकाउंट बनाकर यात्री आसानी से टिकट बुक, रद्द या संशोधित कर सकते हैं।
उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी घना होने लगा है। रात से सुबह तक विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनें अक्सर देरी से चल रही हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने 24 ट्रेनों को दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। इसमें पटना, अंबाला, प्रयागराज, अमृतसर, कामाख्या, कोलकाता, अजमेर और हावड़ा जैसे कई बड़े रूट शामिल हैं।
इसके अलावा रेलवे ने 28 ट्रेनों के रूट और फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया है। कई ट्रेनें जो रोज चलती थीं अब सिर्फ हफ्ते में 2 से 4 दिन ही चलेंगी। जिन दिनों ये चलेंगी, उन्हीं दिनों पुरानी समय-सारणी लागू रहेगी।
अगर आप आने वाले दिनों में सफर की योजना बना रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं है। कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर उपलब्ध है। अंतिम समय में टिकट कैंसिल या रिफंड के लिए लंबी लाइन से बचने के लिए पहले से जानकारी लेना जरूरी है।