अरुणाचल प्रदेश ने पेश किया 993 करोड़ रुपये के घाटे का बजट

अरुणाचल प्रदेश ने पेश किया 993 करोड़ रुपये के घाटे का बजट

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 05:06 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 05:06 PM IST

ईटानगर, 24 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने बुधवार को 2024-25 के लिए 993.08 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया। बजट में बुनियादी ढांचे, शहरी विकास और “स्वस्थ मानव संसाधन” पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

मीन के पास वित्त, योजना और निवेश विभाग भी है।

उन्होंने कहा कि बजट अनुमान 35,840.79 करोड़ रुपये आंका गया है, जो 2023-24 के आंकड़े से 20.85 प्रतिशत अधिक है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा दृष्टिकोण जन-केंद्रित और प्रगतिशील है… हम हर व्यक्ति, खासकर हमारे युवाओं, महिलाओं और किसानों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मीन ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित ‘विकसित भारत, विकसित अरुणाचल’ के परिवर्तनकारी विचार से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2024-25 के बजट में केंद्रीय करों का हिस्सा 21,431.59 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, जो 2023-24 के अनुमान से 19.42 प्रतिशत अधिक है।

भाषा अनुराग अजय

अजय