अरुणाचल प्रदेश ने निवेश आकर्षित करने को केंद्र से मदद मांगी

अरुणाचल प्रदेश ने निवेश आकर्षित करने को केंद्र से मदद मांगी

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

ईटानगर, छह नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए केंद्र से सहायता मांगी है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार (डीपीआईआईटी) की मदद के लिए अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘राज्य सरकार ने उद्योग के विकास को उच्च प्राथमिकता दी है, जिससे आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’

बाद में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीपीआईआईटी सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा और इनवेस्ट इंडिया के सीईओ दीपक बागला मौजूद थे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय