नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड की अक्टूबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 16,864 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में बिक्री 14,863 इकाई रही थी।
अशोक लेलैंड की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसकी घरेलू बाजार में बिक्री अक्टूबर, 2022 के 13,860 इकाइयों की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़कर 15,759 इकाई रही।
घरेलू बाजार में मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 9,411 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,189 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि पिछले महीने घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 6,348 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,671 इकाई थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय