Govt Increases Salary of Homeguard Sainik
मुंबई : Bajaj Allianz will Give Bonus to Policyholders जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज लाइफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पॉलिसी धारकों को कुल 1,201 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। यह लगातार 22वां वर्ष है जब कंपनी भागीदारी करने वाले सभी पात्र पॉलिसीधारकों को बोनस का भुगतान करेगी।
Read More : इन 90 स्कूलों को देना होगा एक-एक लाख का जुर्माना, हाईकोर्ट ने इस वजह से दिया आदेश
Bajaj Allianz will Give Bonus to Policyholders बजाज आलियांज लाइफ ने कहा कि बोनस में 872 करोड़ रुपये का नियमित बोनस और 329 करोड़ रुपये का टर्मिनल और नकद बोनस शामिल है। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी ने 11.62 लाख से अधिक पॉलिसीधारकों को बोनस के रूप में 1,070 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। कंपनी ने कहा कि उसके कुल 35 लाख पॉलिसीधारकों में से 11.43 लाख पॉलिसीधारकों को इस घोषणा का लाभ मिलेगा।