(Bank Holiday in November 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Bank Holiday in November 2025: नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है और त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद लोग फिर से अपने रोजाना कामों में जुट गए हैं। लेकिन अगर आप महीने की शुरुआत में बैंकिंग का कोई जरूरी काम करने का प्लान बना रहे हैं, तो रुकिए। इस महीने कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें सभी रविवार और दूसरा एवं चौथा शनिवार शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में सामान्य बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा, ATM, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके छुट्टियों के दौरान भी अपना काम आसानी से निपटाया जा सकता है।
महीने की शुरुआत में कर्नाटक में राज्य उत्सव दिवस (Kannada Rajyotsava) और उत्तराखंड में इगास-बगवाल (देवताओं की दिवाली) मनाई जा रही है। इन राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यह दिन गुरु नानक देव जी की जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। प्रभावित राज्यों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
मेघालय में गारो जनजाति का पारंपरिक वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा। यह फसल कटाई का प्रतीक है। इस दिन केवल मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
कर्नाटक में संत और कवि कनकदास की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
सिक्किम में बौद्ध धर्म का विशेष पर्व ल्हाबाब दुचेन मनाया जाएगा, जिसके कारण वहां बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर में हर रविवार और तय शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे:
वहीं, इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। इसलिए अगर आपको बैंक ब्रांच जाना है, तो पहले RBI की हॉलिडे लिस्ट देखकर ही जाएं, ताकि आपका काम बिना रुकावट पूरे हो सके।