कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल के लिए नैतिक समर्थन मांगा। यह हड़ताल बैंकों में कार्य दिवस पांच दिन किये जाने की लंबे समय की जा रही मांग को लेकर हो रही है।
मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में, एआईबीओसी की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने हड़ताल बुलाई है, क्योंकि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने सप्ताह में पांच दिवसीय कामकाज लागू करने का बार-बार भरोसा दिलाया था, लेकिन वह अमल में नहीं आया और यह प्रस्ताव लगभग दो साल से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के पास लंबित है।
संगठन ने कहा कि इस मुद्दे को औपचारिक रूप से लगातार समझौतों के दौरान उठाया गया था और आईबीए ने मार्च 2024 में हस्ताक्षर किए गए एक साझा परिपत्र के जरिए भारत सरकार को इसकी सिफारिश की थी। हालांकि, वित्तीय सेवा विभाग से जरूरी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है, जिससे देश भर के बैंक कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है।
एआईबीओसी ने कहा कि प्रस्तावित सप्ताह में पांच-दिन कार्यदिवस से कामकाजी घंटों का कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि श्रमिक संगठन छुट्टियों के रूप में प्रस्तावित अतिरिक्त शनिवार की भरपाई के लिए सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना बैंक कामकाज के घंटे 40 मिनट बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।
उसने कहा कि कि लगातार देरी, भेदभाव के बराबर है, क्योंकि कई सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और निजी संस्थाओं ने पहले ही पांच-दिन का कामकाजी सप्ताह को अपना लिया है।
मुख्यमंत्री से समर्थन की मांग करते हुए, एआईबीओसी ने कहा कि उनके समर्थन से पश्चिम बंगाल में बैंक कर्मचारियों को बढ़ावा मिलेगा, जो आम लोगों, किसानों, स्वयं सहायता समूहों की सेवा करने और सरकारी योजनाओं को लागू करने में अहम भूमिका निभाते हैं और भरोसा दिलाया कि आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण