आभूषण हॉलमार्किंग योजना के दायरे में और जिलों को लाए बीआईएस : प्रल्हाद जोशी

आभूषण हॉलमार्किंग योजना के दायरे में और जिलों को लाए बीआईएस : प्रल्हाद जोशी

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के दायरे में और अधिक जिलों को लाने का निर्देश दिया है। फिलहाल 371 जिले अनिवार्य हॉलमार्किंग के दायरे में हैं।

बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने बीआईएस की शासी परिषद की नौवीं बैठक की अध्यक्षता की। वह बीआईएस की शासी परिषद के पदेन अध्यक्ष रह चुके हैं।

अपने संबोधन के दौरान, जोशी ने कहा कि बीआईएस देश में 371 जिलों को आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग योजना के तहत लाया है, जिससे उपभोक्ताओं को गुणवत्ता भरोसा मिल गया है।

बयान में कहा गया, “उन्होंने निर्देश दिया कि आने वाले वर्षों में अधिक जिलों को जोड़ा जाए।”

जोशी ने विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के लिए भारतीय मानकों के महत्व पर जोर दिया और विभिन्न क्षेत्रों में 23,798 भारतीय मानकों के निर्माण के साथ बीआईएस की उपलब्धियों की सराहना की।

उन्होंने बीआईएस द्वारा विभिन्न मंत्रालयों/विभागों को क्यूसीओएस (गुणवत्ता नियंत्रण आदेश) की संख्या 2014 में 14 से बढ़ाकर आज 191 करने में दिए गए सहयोग का उल्लेख किया।

भाषा राजेश अजय अनुराग

अजय