नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) कॉप्थाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3.47 लाख शेयर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेचे हैं। यह सौदा करीब 81 करोड़ रुपये का बैठता है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.05 प्रतिशत गिरकर 2,311.45 रुपये पर बंद हुए।
एनएसई के पास उपलब्ध थोक आंकड़ों के अनुसार, कॉप्थाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने 2,335.90 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3,47,411 शेयर बेचे, जिनकी कुल कीमत 81.15 करोड़ रुपये थी।
आंकड़ों से यह भी पता चला कि सरकारी पेंशन निवेश कोष के ट्रस्ट के रूप में एमटीबीजे लिमिटेड ने इसी कीमत पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के इतने ही शेयर खरीदे हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय