डीबी रियल्टी की अनुषंगी कंपनियों ने सिद्धविनायक रियल्टीज में अपनी हिस्सेदारी बेची

डीबी रियल्टी की अनुषंगी कंपनियों ने सिद्धविनायक रियल्टीज में अपनी हिस्सेदारी बेची

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 09:29 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) डीबी रियल्टी की अनुषंगी कंपनियों ने आंशिक रूप से बकाया राशि का निपटान करने के लिए सिद्धिविनायक रियल्टीज प्राइवेट लिमिटेड में शेयर और डिबेंचर के रूप में अपनी पूरी हिस्सेदारी 376.18 करोड़ रुपये में रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) को बेच दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुंबई की कंपनी डीबी रियल्टी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी अनुषंगी कंपनियों ने सिद्धविनायक रियल्टीज में अपने सभी शेयर और वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) 376.18 करोड़ रुपये में आरसीएफएल को बेचने के लिए एक नवंबर को शेयर खरीद समझौता किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय