Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की कमाल की स्कीम! घर बैठे हर महीने 9250 रुपये की कमाई और अंत में पूरा पैसा वापस, पत्नी को भी मिलेगा फायदा

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में पति-पत्नी मिलकर 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इससे हर महीने 9250 रुपये की गारंटीड आय मिलेगी। यह आय 5 साल तक मिलेगी और अवधि पूरी होने पर पूरी निवेश राशि सुरक्षित रूप से वापस मिल जाती है।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 02:45 PM IST

(Post Office Monthly Income Scheme, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • हर महीने ₹9,250 की गारंटीड इनकम
  • पति-पत्नी मिलकर ₹15 लाख तक निवेश कर सकते हैं
  • 5 साल तक नियमित मासिक ब्याज भुगतान

नई दिल्ली: Post Office Monthly Income Scheme: आज के समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे हर महीने घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। खासकर रिटायर लोगों या उन परिवारों के लिए जिनकी आय का कोई तय स्रोत नहीं है, यह चिंता और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर हर महीने एक निश्चित रकम तय तारीख पर खाते में आ जाए, तो वित्तीय स्थिरता मिल सकती है।

पोस्ट ऑफिस की भरोसेमंद स्कीम

भारतीय डाकघर इस जरूरत को समझते हुए एक शानदार सरकारी योजना चला रहा है – पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) यानी POMIS। यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो अपनी पूंजी को सुरक्षित रखना चाहते हैं और हर महीने तय आमदनी पाना चाहते हैं, बिना किसी बाजार जोखिम के।

ऐसे काम करती है यह योजना

पीओएमआईएस एक सरल और पारदर्शी निवेश योजना है। इसमें निवेशक एक बार में निश्चित रकम जमा करते हैं, जिस पर सरकार द्वारा तय ब्याज दर लागू होती है। सालभर का ब्याज 12 बराबर हिस्सों में बांटकर हर महीने खाते में जमा कर दिया जाता है। फिलहाल इस स्कीम पर 7.40% की वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है, जो कई अन्य सुरक्षित विकल्पों से बेहतर है।

हर महीने 9,250 रुपये की गारंटीड इनकम

अगर कोई व्यक्ति अकेले इस योजना में निवेश करता है, तो अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकता है। इस पर उसे करीब 5,550 रुपये की मासिक आय मिलेगी। वहीं, पति-पत्नी मिलकर संयुक्त खाते (ज्वाइंट अकाउंट) में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ऐसे में दोनों को हर महीने 9,250 रुपये की पक्की आमदनी मिलेगी, जो सीधे उनके पोस्ट ऑफिस खाते में आती है।

पूंजी की पूरी सुरक्षा

पीओएमआईएस की सबसे बड़ी खूबी इसकी सुरक्षा है। यह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित योजना है, इसलिए इसमें निवेश किया गया धन पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इसका बाजार के उतार-चढ़ाव या किसी बाहरी जोखिम से कोई संबंध नहीं है। यानी आपकी पूंजी पर 100% सरकारी गारंटी मिलती है।

5 साल बाद निवेश की पूरी राशि वापस

इस योजना की अवधि 5 वर्ष है। निवेश के बाद आपको पूरे 5 साल तक हर महीने ब्याज का लाभ मिलता है। अवधि पूरी होते ही आपकी जमा की गई पूरी रकम (मूलधन) वापस मिल जाती है। यानी पांच साल तक तय आमदनी और अंत में पूरी पूंजी की सुरक्षित वापसी हो जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) क्या है?

यह एक सरकारी बचत योजना है जिसमें आप एकमुश्त निवेश कर हर महीने तय ब्याज के रूप में नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना में न्यूनतम और अधिकतम निवेश कितना है?

व्यक्तिगत खाते में न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹9 लाख तक निवेश किया जा सकता है। संयुक्त खाते (पति-पत्नी) में यह सीमा ₹15 लाख है।

वर्तमान ब्याज दर क्या है?

नवंबर 2025 तक इस योजना पर 7.40% वार्षिक ब्याज दर लागू है।

5 साल पूरे होने पर क्या होता है?

5 वर्ष की अवधि पूरी होने पर निवेशक को उसकी पूरी जमा राशि (मूलधन) वापस मिल जाती है, जबकि 5 साल तक हर महीने ब्याज की आमदनी मिलती रहती है।