(Post Office Monthly Income Scheme, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: Post Office Monthly Income Scheme: आज के समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे हर महीने घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। खासकर रिटायर लोगों या उन परिवारों के लिए जिनकी आय का कोई तय स्रोत नहीं है, यह चिंता और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर हर महीने एक निश्चित रकम तय तारीख पर खाते में आ जाए, तो वित्तीय स्थिरता मिल सकती है।
भारतीय डाकघर इस जरूरत को समझते हुए एक शानदार सरकारी योजना चला रहा है – पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) यानी POMIS। यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो अपनी पूंजी को सुरक्षित रखना चाहते हैं और हर महीने तय आमदनी पाना चाहते हैं, बिना किसी बाजार जोखिम के।
पीओएमआईएस एक सरल और पारदर्शी निवेश योजना है। इसमें निवेशक एक बार में निश्चित रकम जमा करते हैं, जिस पर सरकार द्वारा तय ब्याज दर लागू होती है। सालभर का ब्याज 12 बराबर हिस्सों में बांटकर हर महीने खाते में जमा कर दिया जाता है। फिलहाल इस स्कीम पर 7.40% की वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है, जो कई अन्य सुरक्षित विकल्पों से बेहतर है।
अगर कोई व्यक्ति अकेले इस योजना में निवेश करता है, तो अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकता है। इस पर उसे करीब 5,550 रुपये की मासिक आय मिलेगी। वहीं, पति-पत्नी मिलकर संयुक्त खाते (ज्वाइंट अकाउंट) में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ऐसे में दोनों को हर महीने 9,250 रुपये की पक्की आमदनी मिलेगी, जो सीधे उनके पोस्ट ऑफिस खाते में आती है।
पीओएमआईएस की सबसे बड़ी खूबी इसकी सुरक्षा है। यह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित योजना है, इसलिए इसमें निवेश किया गया धन पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इसका बाजार के उतार-चढ़ाव या किसी बाहरी जोखिम से कोई संबंध नहीं है। यानी आपकी पूंजी पर 100% सरकारी गारंटी मिलती है।
इस योजना की अवधि 5 वर्ष है। निवेश के बाद आपको पूरे 5 साल तक हर महीने ब्याज का लाभ मिलता है। अवधि पूरी होते ही आपकी जमा की गई पूरी रकम (मूलधन) वापस मिल जाती है। यानी पांच साल तक तय आमदनी और अंत में पूरी पूंजी की सुरक्षित वापसी हो जाती है।