ईओजीईपीएल ने संतोष चंद्रा को सीईओ नियुक्त किया

ईओजीईपीएल ने संतोष चंद्रा को सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) एस्सार ऑयल एंड गैस एक्स्प्लोरेशन एंड प्रोडक्शन लि. (ईओजीईपीएल) ने संतोष चंद्रा को कंपनी का नया सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नियुक्त किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने चंद्रा को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने विलास तावड़े का स्थान लिया है। तावड़े ने कंपनी छोड़ दी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘चंद्रा के पास पेट्रोलियम क्षेत्र में 30 साल का अनुभव है। तेल एंव गैस उत्खनन और उत्पादन से लेकर स्टार्टअप और दूरदराज के क्षेत्रों में परिचालन को लेकर उसके पास अच्छा-खासा अनुभव है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय