नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 10.13 प्रतिशत बढ़कर 150.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि घरेलू बाजार में बिक्री की मात्रा बढ़ने और मार्जिन में विस्तार से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 136.75 करोड़ रुपये रहा था।
इमामी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 9.73 प्रतिशत बढ़कर 906.07 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 825.66 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 689.56 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) जून तिमाही में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 916.53 करोड़ रुपये रही है।
इमामी लिमिटेड ने कहा, “जून तिमाही में 8.7 प्रतिशत मात्रा वृद्धि के साथ घरेलू कारोबार भी 10 प्रतिशत बढ़ा है।”
कंपनी ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल मार्जिन 2.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 67.7 प्रतिशत पर पहुंच गया।
भाषा अनुराग अजय
अजय