इमामी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत बढ़कर 146.75 करोड़ रुपये

इमामी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत बढ़कर 146.75 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 29, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - May 29, 2024 / 06:11 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी इमामी लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 3.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 146.75 करोड़ रुपये रहा है।

इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 141.62 करोड़ रुपये रहा था।

इमामी लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आमदनी मार्च तिमाही में 6.61 प्रतिशत बढ़कर 891.24 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 835.95 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, “कंपनी ने चौथी तिमाही में मात्रा-आधारित लाभ वृद्धि हासिल की।”

इमामी का कुल खर्च मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 680.26 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का घरेलू कारोबार आठ प्रतिशत बढ़ा है।

मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 6.14 प्रतिशत बढ़कर 901.94 करोड़ रुपये हो गई है।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इमामी का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.42 प्रतिशत बढ़कर 724.14 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 627.41 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आमदनी 5.06 प्रतिशत बढ़कर 3,578.09 करोड़ रुपये रही है। 2022-23 में यह 3,405.73 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय