ब्रिटिश एयरवेज के विशेष चार्टर विमान से दिल्ली पहुंच रही आपात सहायता

ब्रिटिश एयरवेज के विशेष चार्टर विमान से दिल्ली पहुंच रही आपात सहायता

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मुंबई, छह मई (भाषा) ब्रिटिश एयरवेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बोइंग 777-200 विमान से आक्सीजन सिलेंडर और आक्सीजन संकेन्द्रक मशीनों सहित भारत को आपात सहायता पहुंचायी है।

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कि आईएजी कार्गो और ब्रिटिश एयरवेज का महामारी के दौरान लंदन और भारत के बीच हवाई संपर्क बराबर बना है। उड़ानों के जरिये अनुदान सहायता को भारत पहुंचाया जा रहा है। एयरवेज ने नयी खेप एक विशेष चार्टर विमान के जरिये भेजी है।

ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उसने एक विशेष प्रोजैक्ट टीम तैयार की है जो उड़ान की व्यवस्था करती है। इसी टीम ने उड़ान संख्या बीए257एफ का प्रबंधन किया और यह उड़ान 5.45 बजे (स्थानीय समय)बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंच गई।

इस चार्टर उड़ान में भारतीय उच्चायोग और दूसरे धर्मार्थ संगठनों द्वारा दी गई हजारों वस्तुयें भारत पहुंचाई गई हैं। इसमें कई आक्सीजन सिलेंडर हैं, आक्सीजन संकेन्द्रक तथा ब्लड आक्सीजन सेचुरेशन मानिटर्स आदि कई तरह की चिकित्सा सामग्री हैं।

इसके साथ ही एयरलाइन ने जरूरतमंद परिवारों को देखभाल के पैकेज भी भेजे हैं।

ब्रिटिश एयरवेज के सीईओ सीन डोयल ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज भारत के अपने मित्रों के साथ लगातार खड़ी है। ऐसे समय जब भारत एक गंभीर संकट के दौर से गुंजर रहा है एयरलाइन मदद के लिये उनके साथ खड़ी है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर