एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को पहले दिन 24 प्रतिशत अभिदान

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को पहले दिन 24 प्रतिशत अभिदान

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 07:30 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड की आरंभिक शेयर बिक्री को बुधवार को बोली के पहले दिन 24 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को 1,30,84,656 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 31,78,815 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.04 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 19 प्रतिशत अभिदान मिला।

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

करीब 500 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 जून को समाप्त होगा। पेशकश के लिए मूल्य दायरा 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

यह आईपीओ पूरी तरह से 499.6 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है।

मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी का मूल्य लगभग 1,800 करोड़ रुपये हो जाता है।

इस निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने, अनुषंगी कंपनी बिल्डमेक्स-इन्फ्रा में निवेश करने, इसकी कार्यशील पूंजी के लिए धन जुटाने, इसकी अनुषंगी कंपनी एरिसयूनिटर्न री सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों से आंशिक शेयरधारिता खरीदने, ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग