ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 57 प्रतिशत घटकर 43 करोड़ रुपये

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 57 प्रतिशत घटकर 43 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43.4 करोड़ रुपये रहा है। ऊंचे प्रावधान की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है।

केरल स्थित बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 101.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले के 868 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,152 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन अवधि में ब्याज आय बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 774 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 18.4 प्रतिशत बढ़कर 591 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 499 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च, 2024 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर सकल अग्रिम का 4.76 प्रतिशत हो गईं, जो मार्च, 2023 के अंत तक 2.49 प्रतिशत थीं।

शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 2.26 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले 1.13 प्रतिशत पर था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय